top 5 adventure bikes in india: भारत में एडवेंचर टूर पर जाने के लिए लोगों द्वारा दो पहिया वाहनों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी कारण मार्केट में एडवेंचर बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। इसी बढ़ती डिमांड के चलते कई बाइक निर्माता कंपनियां एडवेंचर सैगमेंट के नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में जुट चुकी है। अक्सर लोगों इनको लंबी दूरी तय करने के लिए और कहीं घूमने जाने के लिए खरीदते हैं। कुछ ऐसी ही एडवेंचर बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कीमत में भी कम होने के साथ एडवेंचर सेगमेंट में लोकप्रिय भी है।

01) Royal Enfield

भारत के हिमालय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा लोकप्रियता बनाने वाली एडवेंचर बाइक रॉयल इनफील्ड की है। रॉयल बाइक में इस रॉयल बैंक में 4116 का एयर कूल सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जिससे 6500 आरपीएम पर 24.3 पीएस पावर के साथ 32 Nm का टॉर्क आसानी से उत्पन्न हो सकता है। 2.16लाख रूपये की शुरुवाती किमत में आप इस बाईक को इसके शोरुम पर खरीद सकते है

02) Hero Xpulse 200 4V

भारत की स्वदेशी कंपनियों द्वारा एडवेंचर टूर पर जाने के लिए एक धांसू बाईक लॉन्च कर रखी है। Xpulse 200 4V नाम की इस एडवेंचर बाइक में 199.6 cc, और फ्यूल इंजेक्टेड के साथ ऑयल कुल्ड इंजन देखने को मिलता हैं । यह इंजन 8500 rpm पर 18.04 PS की पॉवर और 16.45Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। पिक्चर्स के साथ ही यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स से लैस करा गया है। इस एडवेंचर बाइक कीमत मात्र 1.38लाख रूपये है जो इस श्रेणी में काफ़ी सस्ती हैं।

03) Honda CB 200X

जापानीस कंपनी हौंडा द्वारा ऑटो मार्केट में होंडा सीबी 200X को हॉर्नेट 2.0 नेकेड रूप में लांच किया गया है। 184 cc इंजन की यह बाईक सिंगल-सिलेंडर इंजनका उपयोग करके बनाई गई हैं। जो 8500 rpm पर 17 PS की पॉवर और 6000 rpm पर 16.1 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखती हैं।
इस बाइक के पीछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ अप फ्रंट पर यूएसडी फोर्क दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, नकल गार्ड, स्प्लिट-सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर-काउल और वाइजर जैसे तगड़े फिचर्स भी देखने को मिलते हैं। इस धांसू बाईक की एक्स शोरूम कीमत 1.49लाख रूपए से शुरु होती हैं।

 

04) Suzuki V Strom SX

 

सुजुकी की वी-स्ट्रॉम एसएक्स Gixxer 250 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। इस एडवेंचर बाइक में 249cc का इंजन दीया गया है जो ऑयल कूल्ड इंजन हैं। यह इंजन 6स्पीड गियर बॉक्स से लैस हैं। इसमें लगा इंजन 26.5 PS की पावर और 22.2 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसकी शुरूवती एक्स शोरूम कीमत 2.12लाख रूपये हैं।

05) Yezdi Adventure

Yezdi Adventure बाइक मेमें 334 cc का इंजन देखने को मिलता है, जो 30.2 PS की पावर और 29.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाईक को 6-स्पीड गियर बॉक्स से लैस किया गया हैं l इसमें ट्रांसमिशन के साथ फुल-एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक कीभारत में एक्स शोरूम कीमत 2.13 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये के बीच है।

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *