भारत में आज भी एक बड़ा समुदाय कम बजट होने के कारण साइकिल का इस्तेमाल करके अपनी यात्राएं करता है। जीन लोगों के पास पैसा होता है तंदुरुस्त रखने के लिए साइकिल कका उपयोग कर साइकिलिंग करते हैं। अभी शायद यही सोच रहे होंगे कि साइकिल 4 से 5 हज़ार रुपए में खरीदी जा सकती है या कोई स्पेशल चाहिए हो तो उसके लिए एक लाख तक दिए जा सकते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसी बाइसिकल की बात करने जा रहे हैं जिसकी कीमत करोड़ों में है। चौंकिए मत सोने और चांदी के भरपूर इस्तेमाल से बनी ऐसी ही साइकल के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं।
01) गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन
साइकिल के क्षेत्र में सबसे महंगी साइकिल होने का खिताब गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन को दिया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 7 करोड रुपए है। 24 कैरेट गोल्ड से बनी यह बाई साइकल अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं कराई गई है। 7 करोड़ रुपए की इस बाइसिकल द्वारा अलग-अलग रास्तों पर सरलता पूर्वक यात्रा की जा सकती है वही इस बाय साइकिल को दुनिया में बेवर्ली हिल्स और फैट साइकिल के रूप से भी जाना जाता है।
02) Trake Buterfly Meedon
गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन के बाद दूसरे स्थान पर आने वाली दुनिया की सबसे महंगी साइकिल का नाम ट्रैक बटरफ्लाई मैडोन हैं। बाई साइकल का निर्माण प्रसिद्ध साइकिल निर्माता कंपनी डेमियन ने किया है। दुनिया भर से कई लोगों द्वारा इस कंपनी पर केस किया गया है क्योंकि इसमें बहुत सारे बटरफ्लाई के पंखों को लगाया गया है जो जीवन में आता है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाली इस भाई साइकिल की कीमत 3 करोड़ रूपए से शुरू होती है और यह गुलाबी और बैंगनी रंग में देखने को मिलती है। इस बायसाइकिल के नीलामी से जुड़ी खास बात यह है कि इसकी नीलामी के बाद प्राप्त राशि को कैंसर पीड़ितों के इलाज में लगाया गया है।
03) मेंस 24k गोल्ड रेसिंग बाइक
आप सभी दुनिया भर में विख्यात रोल्स रॉयस कार के बारे में तो जानते ही होंगे। पूर्णता प्रीमियम लग्जरी फीचर्स के साथ आने वाली रोल्स रॉयस को बनाने वाली कंपनी द्वारा एक हैंड क्राफ्टेड साइकिल को भी बनाया गया था। इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹3 करोड़ रूपए के आसपास लगाई गई थी। इतनी अधिक कीमत होने के कारण वश मध्यमवर्गीय लोग इस बायसाइकिल को खरीदने का सिर्फ सपना ही देख पाते हैं।
04) द ट्रेक योशिमोटो नारा
डेढ़ करोड़ रुपए की शुरुआती राशि के साथ आने वाली बाई साइकल दुनिया की तीसरी सबसे महंगी साइकिल है। द ट्रैक योशिमोटो नारा को 3 अलग-अलग तरह के रंगों का उपयोग करके निर्माण किया गया है। लांस आर्मस्ट्रांग द्वारा बटरफ्लाई मैडम साइकिल नीलामी के समय ही इसे खरीद कर सबसे पहले उपयोग में लाया गया था।