भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे टू व्हीलर सेग्मेंट मे कई सारी कंपनियों के ढेरों विकल्प हर बजट रेंज में देखने को मिल जाते हैं। कंपनियों के पोर्टफोलियो में ज्यादा गाड़ियों होने से ग्राहक के पास ज्यादा विकल्प होते हैं, साथ ही यह बेस्ट ऑप्शन चुनने के लिए दिक्कतें भी बढ़ा देता है। बाइक खरीदने के लिए कम से कम 1.5 लाख रुपये बजट तो होना ही चाहिए। अगर आप भी 1.5 लाख के अंदर बाइक खरीदने की सोच रहे तो, हम आपको टॉप 4 बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं।
1. TVS Raider 125
हाल फ़िलहाल मे ही लॉन्च हुयी TVS Raider की एक्स शोरूम कीमत महज 99,990 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक मे सिंगल सिलेंडर 124.8cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 11.2bhp की पावर के साथ 11.2Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वही फीचर्स के मामले में भी यह बाइक तगड़ी है, इसमें TFT डिस्प्ले और SmartXonnect फीचर भी मिलता है।
2. Bajaj Pulsar NS 200
Bajaj की Pulsar NS 200 की भारतीय बाज़ार में एक्स शोरूम कीमत 1,47,347 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक मे 199.5cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 24.13bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने मे सक्षम है। स्पोर्ट्स लुक वाली इस बाइक मे डुअल चैनल ABS मिलता है, जो सेग्मेंट की अन्य बाइक से इसे काफी अच्छा बनाता है।
3. TVS Ronin
रॉयल इनफिल्ड को टक्कर देने वाली TVS की यह बाइक बीते वर्ष लॉन्च हुयी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक मे दमदार, 225.9cc का एयर/ऑइल कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 20.2bhp की पावर के साथ 19.93Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है।
4. Royal Enfield Hunter 350
Hunter 350, रॉयल इनफिल्ड की सबसे किफायती बाइक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत महज 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है। नाम के अनुसार इस बाइक मे 349cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 20.2PS की पावर के साथ 27Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। रॉयल इनफिल्ड के दीवानों के लिए यह बाइक सबसे बेस्ट है।