भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे बीते कुछ सालों में टू व्हीलर सेग्मेंट ने काफी ज्यादा तेजी और ग्रोथ पकड़ी है। इलेक्ट्रिक वीइकल आने से एक नया ही दौर शुरू हो गया है। हालाँकि इस सब ने कीमतों को हद से ज्यादा बढ़ा दिया है। आज हम आपको बहुत ही किफायती यानी कि महज 50 हजार के अंदर आने वाले टॉप 4 धांसू स्कूटरों की जानकारी देने वाले हैं। कृपया अंत तक पूरा पढ़े।

1. TVS XL 100

TVS का यह स्कूटर बहुत से लोगों के लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 46671 रुपये से शुरू हो कर 57790 रुपये तक जाती है। साथ ही यह 6 वेरिएंट मे कुल 15 कलर ऑप्शन के साथ खरीदारी को उपलब्ध है। XL 100 मे 99cc का BS VI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 4.4PS की पावर के साथ अधिकतम 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है।

2. Komaki XGT KM

50 हजार के बजट मे आने वाला यह पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो सिंगल चार्ज मे 130 से 150 किलोमीटर की लंबी रेंज देने सकता है। वही AC चार्जर के माध्यम से फूल चार्ज होने मे लगभग 8 घंटे का समय लगता है। फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एंटी थेफ्ट लॉक और सिंक्रनाइज़ ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

3. Techo Electra Neo

Techo के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत महज 41919 रुपये है, यह सिंगल वेरिएंट मे कुल चार कलर ऑप्शन के साथ खरीदारी को उपलब्ध है। इसमें मिलने वाली बड़ी बैट्री सिंगल चार्ज मे 65 किलोमीटर की लंबी रेंज देने मे सक्षम है, वही फूल चार्ज मे लगभग 7 घंटे का समय लगता है। Electra Neo मे 250W की पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है।

4. Lohia Oma Star

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मेड ईन इंडिया है, जो कि इसे अन्य से काफी बेहतर बनाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे बड़ी बैट्री के साथ पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। 6 घंटे मे फूल चार्ज हो कर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज मे 60 किलोमीटर की दूरी आराम से पूरी करवा सकता है। सिर्फ दो वेरिएंट मे आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 41444 रुपये तो टॉप वेरिएंट की कीमत 51750 रुपये है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *