safest car in india: नया साल आते ही भारत में कार खरीदने का दौर शुरू हो चूका है और इस नए साल में डिजाइन और स्टाइल को थोड़ा कम कर सैफटी फीचर पर ध्यान देकर ग्राहकों ने कार खरीदना शुरू किया है। इसीलिये Mahindra ने नए साल में अपनी सबसे सुरक्षित XUV कार लॉन्च की है और यदि आप कार को खरीदना चाहते हैं तो Mahindra की इस एक्सयूवी कार को (NCAP) new car assessment program ने 5स्टार रेटिंग दी है माना यह जा रहा है की यह कार इस साल में धूम मचाने वाली है। साथ ही Tata punch को भी सुरक्षित सैफटी फीचर के साथ इस साल लॉन्च किया गया है।
Tata Punch
Tata की भी कारें अपनी सुरक्षा के लिए जानी जाती है। इसी में Tata punch ने भी NCAP के क्रैश टेस्टिंग में इसमें चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 50 में से 40 अंक अर्जित किये और एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.50 स्कोर हासिल किया है और इस कार में फीचर के रूप में डुअल फ्रंटल एयरबैग, ब्रेक स्वे कंट्रोल, चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर दिए गए है। टाटा पंच की कीमत 6 लाख से शुरू होती है।
Mahindra Xuv 300
Mahindra की यह XUV 300 चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार और एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार मे भी 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, 4 डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर है। महिंद्रा की इस कार की कीमत 8.41 लाख से शुरू होती है।
Mahindra Xuv 700
Mahindra की अपनी नई XUV 700 को क्रैश टेस्टिंग एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 16.5 का स्कोर मिला है और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए महिंद्रा की इस कार को 42 का स्कोर मिली है। साथ ही इस कार को 3.5 की रेटिंग मिली है। महिंद्रा की इस मजबूत कार में डुअल फ्रंटल एयरबैग, चाइल्ड सीट एंकरेज, 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, लेन-कीपिंग असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के बेहतरीन फीचर्स दिये गए है। महिंद्रा एक्सयूवी 700 की कीमत 13.4 लाख से शुरू होती है।