Top 3 Best Upcoming Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक धमाकेदार कार लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। अगर आप भी एक नयी कार लेने की सोच रहे हैं तो थोड़े दिनों का इंतजार जिंदगी भर पछताने से बेहतर हो सकता है। आज हम आपको आने वाले कुछ महीनों में लांच होने वाली कारों की जानकारी देने वाले हैं। यह कार्य निश्चित रूप से भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ लांच होगी जिन्हें कम बजट रेंज के भीतर भारतीय बाजारों में खूब पसंद किया जाएगा। साथ ही इनके पेश होने के पश्चात ही मार्केट में इनकी डिमांड भी लगातार बढ़ चुकी है।
1. Maruti Suzuki Jimny
ऑटो एक्सपो 2023 शो मे Maruti Suzuki द्वारा Jimny को प्रदर्शित किया गया था। तब से ही इसके pre-booking चालू कर दी गई थी। महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी जल्द ही इस ऑफ रोडिंग SUV Jimni को लॉन्च करने वाली है। यह सामने आया है कि मई के महीने में इस कार की कीमत के साथ इसे लॉन्च भी किया जाएगा।
2. Tata Altroz iCNG
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग CNG वाहनों को भी काफी पसंद कर रहे हैं। टाटा की पहले से बाजार में टियागो सीएनजी और टाइगोर सीएनजी मौजूद है। CNG कारो मे सबसे बड़ी दिक्कत बूट स्पेस की होती है, लेकिन Tata की कारों मे डुअल सिलेंडर तकनीकी के माध्यम से इस दुविधा को खत्म कर दिया गया है। Tata ने Altroz iCNG को ऑटो एक्सपो शो मे पेश किया था। अब जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
3. Honda मिड साइज SUV
भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द Honda की एक मिडसाइज SUV देखने को मिलेगी। लॉन्च से पहले इसे कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरन देखा भी गया है। आपको बता दें कि Honda ने आने वाली इस कार के लिए प्री-बुकिंग भी चालू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि जून के माह में इस कार को लांच किया जाएगा। साथ ही यह बाजार में पहले से मौजूद Kia Seltos और Hyundai Creta को टक्कर देगी।