FADA ( फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ) ने हाल ही में अपने आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि अप्रैल 2023 के अंदर ऑटो उद्योग मैं कई प्रकार के उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। इस एसोसिएशन के द्वारा यह भी बताया गया कि देश में ऑटो उद्योग काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। लेकिन अप्रैल 2023 में यात्री वाहनों में 1% की तो टू व्हीलर वाहनों में 7% की कमी देखी गई है। वही ट्रैक्टर वाहन में 1% थी तो कमर्शियल वाहनों में 2% तक की वृद्धि देखी गई हैं। वहीं अगर हम 3 व्हीलर वाहनों की बात करें तो इसमें भी लगभग 57% तक की वृद्धि देखी गई हैं। थ्री व्हीलर वाहनों की वृद्धि साल दर साल लगातार बढ़ती जा रही है। आइए देखते हैं इस साल कमर्शियल वाहनों में कौन टॉपर रहा।

अप्रैल 2023 में कमर्शियल वाहन की बिक्री

कमर्शियल वाहन का मार्केट के काफी तेजी के साथ ग्रो करता दिखाई दे रहा है। कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 55.63% की बढ़ोतरी देखी गई है। जहां इसकी बिक्री 2229 यूनिट्स थी वहां यह बढ़कर 3472 यूनिट्स पहुंच गई है। इसमें काफी तेजी के साथ ग्रोथ देखी गई हैं। हालांकि अभी LCV की बिक्री में थोड़ी मंदी देखी गई हैं। अप्रैल 2022 में एलसीवी की कुल बिक्री 47725 यूनिट थी वही यह घटकर अप्रैल 2023 में 43501 एक यूनिट रह गई है। इसमें 8.66 प्रतिशत की कटौती देखी गई है।

1. टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहनों की बिक्री में नंबर एक पर है। इसने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में सभी कंपनियों को पछाड़कर नंबर एक का खिताब हासिल कर लिया। टाटा मोटर्स ने पिछले महीने अप्रैल में 33120 यूनिट्स की बिक्री कर नंबर एक पर आकर इस लिस्ट को अपने नाम किया। कंपनी ने मार्च 2022 में अपने कमर्शियल वाहनों के ऊपर 5% तक की कीमतों में बढ़ोतरी भी की थी।

2. महिन्द्रा

महिंद्रा ने अपने नाम दो नंबर का खिताब हासिल किया। महिंद्रा कमर्शियल वाहनों की बिक्री में नंबर दो पर रहा। अप्रैल 2023 में महिंद्रा ने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 16957 यूनिट्स की बिक्री की जो कि मार्च 2022 में बेची गई 17785 यूनिट से कम है। अरे हम महिंद्रा के मार्केट शेयर की बात करें तो इसका मार्केट शेयर 21.18 से घटकर 19.81 पर आ गया है।

3. अशोक लेलैंड

अशोक लेलैंड कमर्शियल वाहनों की बिक्री में तीसरे नंबर पर रहा। कंपनी ने मार्च 2022 में 13256 इन यूनिट्स की बिक्री की थी। जोकि फाइनेंशियल ईयर 2023 मैं वृद्धि के साथ 15787 यूनिट की बिक्री के साथ सुधार देखा गया है। कंपनी ने इस साल अपने इलेक्ट्रिक और ऑप्शन व्हीकल को बाजार में पेश किया है। वहीं अगर हम कंपनी के मार्केट शेयर की बात करें तो इसका कुल मार्केट शेयर अभी 18.45 प्रतिशत है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *