Top 3 Best Selling Cars In India: भारतीय बाजारों में अब ग्राहक टू व्हीलर वाहनों की तुलना में फोर व्हीलर गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं जो कम बजट रेंज के भीतर उपलब्ध है। हाल ही में ऐसी बहुत सारी कार भारतीय बाजारों में लॉन्च हुई है जिनमें कंपनियों ने बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है वहीं कुछ कार कम बजट रेंज के भीतर लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है। आपको इस खबर में हम इसी प्रकार की तीन कारों के बारे में बताएंगे जो भारतीय बाजारों में जमकर प्रदर्शन कर रही है एवं इन कारों की कीमत भी काफी कम है। भारतीय बाजारों में इन तीनों कारों को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है जो बिक्री के मामले में महिंद्रा की सबसे चर्चित और आकर्षक डिजाइन वाली Scorpio को भी पीछे छोड़ देती है।
Tata Nexon
Tata Nexon नए सेगमेंट की बेहतरीन और स्टाइलिश कार है जिसे कंपनी ने कुछ वर्षों पहले भारतीय बाजारों में लांच किया था। इस कार की कीमत 7.80 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमे 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन है, जो 118pbhp की पॉवर और 170 Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरी ओर, डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर रेवोटॉर्क इंजन है, जो 108 bhp की पॉवर और 260 nm का टार्क देता है। दोनों इंजन स्मूथ-शिफ्टिंग 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं, जबकि एक वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स फिचर्स और ड्राइविंग में आसानी को बढ़ाता है। इसका पेट्रोल वैरिएंट लगभग 17 kmpl का माइलेज प्रदान करता है वही डीजल वेरिएंट लगभग 21 kmpl का प्रभावशाली माइलेज प्रदान करता है।
Maruti Brezza
Maruti Brezza कार Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ बेहतर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आपको कम बजट में बेहतर फीचर से देती हैं जिसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसी सेफ्टी फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इस कार की कीमत भारत में 8.29 लाख रुपए से शुरू होती है जहां इसके टॉप वैरियंट को ग्राहक 14.11 लाख रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। इस बजट रेंज के भीतर मार्केट में अन्य कार्य भी उपलब्ध है लेकिन बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के चलते इसे ग्राहकों द्वारा अधिक खरीदा जाता है।
Tata Punch
Tata Punch SUV को 4 ट्रिम ऑप्शन के साथ कुल 26 वेरिएंट्स मे लॉन्च किया है, जिसकी बेस माॅडल की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है, वही टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 9.47 लाख रुपये है। पेट्रोल पावरट्रेन वाली यह कार मैनुअल ट्रांसमीशन के अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी उपलब्ध है। साथ ही 20.09 किलोमीटर प्रति 1 लीटर का माइलेज देने मे भी सक्षम है।