TheAuto

Top 3 Best Seeling Bikes: ग्राहक आंखें बंद कर खरीद रहे यह 3 बाइक, मात्र 72 हजार से शुरू है कीमत

वर्ष 2023 में कई बाइक निर्माता कंपनियां अपने नए सेगमेंट वाली बाइक को बाजारों में लॉन्च करने में लगी है लेकिन हाल ही में इन बाइक की जनवरी माह की सेल रिपोर्ट सामने आई है जिसने निश्चित ही ग्राहकों को हैरान किया है। सेल रिपोर्ट एक सीधा अनुमान लगाया जा सकता है कि ग्राहकों ने नए सेगमेंट वाली बाइक को ज्यादा ना खरीदते हुए पुरानी चर्चित बाइक पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। जनवरी की स्पेशल रिपोर्ट के चलते हैं आज हम आपको एक तीन बाइक बताएंगे जिन्हें वर्ष 2023 में ग्राहकों ने सबसे ज्यादा खरीदा है।

Hero Splendor

हीरो स्प्लेंडर को कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है जहां इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने इसके कुछ नई वेरिएंट को भी बाजारों में उपलब्ध करवा दिया है। Hero Splendor ने वर्ष 2023 के जनवरी माह में 2,61,833 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है। जहा 2022 मे इसी समान अवधि मे Hero Splendor ने 2,08,263 युनिट्स की बिक्री हासिल की थी।

Honda Shine

दूसरे नंबर पर होंडा कंपनी की बाइक Shine है जिसने वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष पांच फ़ीसदी कम बिक्री हासिल की है जहां हौंडा शाइन ने वर्ष 2022 के जनवरी माह में 1,05,159 यूनिट की बिक्री की थी लेकिन यह अब गिरकर वर्ष 2023 के जनवरी माह में 84,187 युनिट्स पर पहुँच चुकी है।

Bajaj Pulsar

Bajaj का सबसे पॉपुलर बाइक Baja Pulsar टॉप सेलिंग की लिस्ट मे तीसरे नम्बर पर रहा है जिसने वर्ष 2023 के जनवरी महीने में 84,279 यूनिट की बिक्री हासिल की है। वर्ष 2022 मे समान महीने मे Bajaj Pulsar ने 66,839 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है।