Lakhan Panwar

128KM की ड्राइविंग रेंज के साथ लॉंच हुई 3 सबसे गजब Electric Two Wheeer, कीमत मात्र ₹99000

भारत ने वर्ष 2023 में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है जहां इस सेगमेंट के भीतर अब कंपनियां भी अपनी बाइक और स्कूटर को लॉन्च करने में लगी हुई है। इस खबर में हम आपको ऐसी तीन टू व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में बताइए जिनकी कीमत महज ₹99000 से शुरू होते हैं और यह सिंगल चार्ज में 128 किलोमीटर तक के ड्राइविंग रेंजर देने में सक्षम है। वर्ष 2023 में यह आपके लिए सबसे बढ़िया मौका हो सकता है जहां आप आसानी से काफी कम कीमत के साथ उपलब्ध है इन टू व्हीलर गाड़ियों को खरीद कर अपना पैसा बचा सकते हैं।

Revolt RV400

Revolt कंपनी ने हाल ही में नए सेगमेंट के साथ अपनी सबसे चर्चित बाइक को लॉन्च किया है जो बेहतरीन फीचर्स और अपने आकर्षक डिजाइन के लिए भी जानी जाती है।यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जो कि लोगों द्वारा खूब पंसद की जा रही है। Revolt RV400 मे पावरफुल मोटर के साथ 3.24kWh की बैट्री लगी हुयी है, जो महज 5 से 6 घंटे मे फुल चार्ज होकर 85kmph की टॉप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज मे 150 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है। विभिन्न परिस्थितियों और वातावरण के अनुरूप इसकी रेंज कम-ज्यादा हो सकती है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे Revolt RV400 की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है, जो कि मिलने वाले फीचर्स के अनुसार वाजिब है।

Ola S1

Ola ने इलेक्ट्रिक सेग्मेंट मे बहुत ही कम समय में सबसे ज्यादा वर्चस्व स्थपित करने वाले Ola S1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के मामले में किसी से पीछे नहीं है। S1 सीरीज में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, जिसमें सबसे किफायती Ola S1 Air है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 84999 रुपये से शुरू हो कर 1.10 लाख रुपये तक जाती है। वही यह 101km की रेंज देता है। सीरीज में दूसरा Ola S1 है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 99999 रुपये से शुरू हो कर 1.15 लाख रुपये तक जाती है और यह 128km की रेंज देता है। S1 सीरीज का सबसे टॉप एंड S1 Pro है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है। साथ ही यह 181km की लंबी रेंज देता है।

3. Ather 450X

Ola के बाद इलेक्ट्रिक सेग्मेंट पर Ather का ही सबसे ज्यादा कब्जा है। Ather के पोर्टफोलियो में कई सारे तगड़े और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। Ather के सबसे तगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X मे 3.7kWh की बैट्री मिलती है, जो 8 घंटे मे फुल चार्ज होकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ अधिकतम 146 किलोमीटर की रेंज देती है। वही Ather 450X की एक्स शोरूम कीमत 98183 रुपये से शुरू हो कर 1.28 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Comment