भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे टू व्हीलर सेग्मेंट मे बीते लंबे समय से पेट्रोल वाहनों का एक तरफा मार्केट शेयर था। लेकिन बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक सेग्मेंट मे ग्रोथ और गवर्नमेंट द्वारा सपोर्ट के कारण इलेक्ट्रिक वीइकल पेट्रोल टू व्हीलर को अच्छी खासी टक्कर दे रहे हैं। आज हम आपको टॉप 3 इलेक्ट्रिक वीइकल की जानकारी देने वाले हैं, जो रेंज के मामले में सबसे आगे है।
1. Ola S1
इलेक्ट्रिक सेग्मेंट मे बहुत ही कम समय में सबसे ज्यादा वर्चस्व स्थपित करने वाले Ola S1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के मामले में किसी से पीछे नहीं है। S1 सीरीज में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, जिसमें सबसे किफायती Ola S1 Air है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 84999 रुपये से शुरू हो कर 1.10 लाख रुपये तक जाती है। वही यह 101km की रेंज देता है। सीरीज में दूसरा Ola S1 है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 99999 रुपये से शुरू हो कर 1.15 लाख रुपये तक जाती है और यह 128km की रेंज देता है। S1 सीरीज का सबसे टॉप एंड S1 Pro है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है। साथ ही यह 181km की लंबी रेंज देता है।
2. Revolt RV400
यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जो कि लोगों द्वारा खूब पंसद की जा रही है। Revolt RV400 मे पावरफुल मोटर के साथ 3.24kWh की बैट्री लगी हुयी है, जो महज 5 से 6 घंटे मे फुल चार्ज होकर 85kmph की टॉप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज मे 150 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है। विभिन्न परिस्थितियों और वातावरण के अनुरूप इसकी रेंज कम-ज्यादा हो सकती है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे Revolt RV400 की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है, जो कि मिलने वाले फीचर्स के अनुसार वाजिब है।
3. Ather 450X
Ola के बाद इलेक्ट्रिक सेग्मेंट पर Ather का ही सबसे ज्यादा कब्जा है। Ather के पोर्टफोलियो में कई सारे तगड़े और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। Ather के सबसे तगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X मे 3.7kWh की बैट्री मिलती है, जो 8 घंटे मे फुल चार्ज होकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ अधिकतम 146 किलोमीटर की रेंज देती है। वही Ather 450X की एक्स शोरूम कीमत 98183 रुपये से शुरू हो कर 1.28 लाख रुपये तक जाती है।