Top 3 Best Car Selling Companies: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली ऑटोमोबाइल कम्पनी Maruti Suzuki सेल्स के मामले में थोड़ी कमजोर हो चुकी है। आज हम आपको भारतीय बाजार मे सबसे ज्यादा कारों की बिक्री के जारी हुए आकड़ों की जानकारी देने वाले हैं, साथ ही यह भी बताने वाले है कि बीते वर्ष की तुलना में कितना हुआ बदलाव।
1. Mahindra and Mahindra
भारतीय ऑटोमोबाइल कम्पनी Mahindra ने मार्च 2023 मे कुल 65,100 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो कि बीते वर्ष मार्च 2022 की 54,643 यूनिट्स की तुलना में 19 फीसदी की बढ़ोतरी है। बीते वर्ष की तुलना में कम्पनी ने इस माह में 10,457 यूनिट्स अधिक सेल की है। वही Scorpio और Bolero की मांग सबसे ज्यादा रही है।
2. Tata Motors
भारतीय ऑटोमोबाइल कम्पनी Tata ने मार्च 2023 मे कुल 47,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो कि बीते वर्ष मार्च 2022 की 42,293 यूनिट्स की तुलना में 11 फीसदी की बढ़ोतरी है। बीते वर्ष की तुलना में कम्पनी ने इस माह में 4,707 यूनिट्स अधिक सेल की है। वही Nexon और Punch की मांग सबसे ज्यादा रही है।
3. MG Motor India
ऑटोमोबाइल कम्पनी MG ने मार्च 2023 मे कुल 6,051 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो कि बीते वर्ष मार्च 2022 की 4,721 यूनिट्स की तुलना में 28 फीसदी की बढ़ोतरी है। बीते वर्ष की तुलना में कम्पनी ने इस माह में 1,330 यूनिट्स अधिक सेल की है। मार्च में कम्पनी की सबसे अधिक यूनिट्स सेल हुयी।