2023 में लॉन्च होंगे यह बेस्ट फीचर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर
Upcoming Electric Scooters: लंबे समय से पेट्रोल की कीमत का 100 से पार रहना, लोगों का पेट्रोल इंजन वाली बाइक और कारों से लगाव को कम कर रहा है। साथ ही कार्बन उत्सर्जन जैसी दुविधाएं भी टेंशन का विषय बनी हुई है। यह परिस्तिथिया इलेक्ट्रिक वाहन के शुरुआती दौर में अति सहायक है। इलेक्ट्रिक वाहन की वजह से आने वाले नए साल 2023 मे टू व्हीलर मार्केट में रिकार्ड तोड़ ग्रोथ देखने को मिलेगी।
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मे कई सारी कंपनियों ने एक अच्छी शुरूआत भी कर दी है। इन कंपनियों में एथर, ओला, टीवीएस जैसी कई अन्य टू व्हीलर कम्पनियों का नाम शामिल है।
1. Honda Activa Electric
होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa का एक इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही मार्केट में ला सकती है। हालाँकि होंडा ने इलेक्ट्रिक मार्केट में अपने कदम ज़माने में काफी समय लगा दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है।
2. Suzuki Burgman Street Electric
होंडा की तरह ही जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी अपने पहले से उपस्थित स्कूटर Burgman के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि इसकी डिजाइन मे बदलाव देखने को मिलेगा और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4kW की पावरफुल मोटर की सहायता से सिंगल चार्ज मे 100 किलोमीटर की रेंज देने वाला है।
3. Hero Electric AE-8
हीरो मोटोकॉर्प कम बजट में एक धांसू पैकेज के लिए मिडल क्लास लोगों की पसंद बन गई है। लंबे समय से चर्चित Hero इलेक्ट्रिक AE-8 2023 मे देखने को मिल सकता है। हीरो की बजट फ्रेंडली बाइक की तरह यह भी कम बजट में उपलब्ध होगा।
4. TVS Creon
TVS iQube की सफ़लता के बाद TVS जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानी जाए तो, यह एक पतले और स्पोर्टी डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर रहने वाला है और 2023 मे ही लॉन्च हो सकता है। बता दें ऑटो एक्सपो 2018 मे इसे पेश किया गया था।
5. Simple One
Ola को टक्कर देने वाली Simple एक लंबे इंतजार के बाद 2023 मे धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। यह एक स्पोर्ट्स डिजाइन वाला स्कूटर होने वाला है। उम्मीद जतायी जा रही है कि यह 236 किलोमीटर की रेंज देने वाला है।