TheAuto

Maruti की Brezza, Swift समेत इन कारों का बढ़ जाएगा दबदबा, ब्लैक एडिशन के साथ मार्केट में लांच

Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर Arena डीलरशिप के माध्यम से कई कारों के ब्लैक एडिशन पेश किए है। Alto K10, WagonR, Celerio, Swift, Dzire, Ertiga और Brezza, पर्ल मिडनाइट ब्लैक एडिशन मे आएगी। इसी वर्ष बीते महीने जनवरी में Maruti Suzuki ने Nexa डीलरशिप के माध्यम से आने वाली कारों का ब्लैक एडिशन पेश किया था।

ब्लैक एडिशन कारों की कीमते –

Nexa मॉडल की तरह ही Arena ब्लैक एडिशन की कीमतें भी स्टेंडर्ड मॉडल के समान ही होने वाली है। हालाँकि Maruti Suzuki की कारों मे यह ब्लैक एडिशन कुछ चुनिंदा ट्रिम्स मे उपलब्ध होगा और कौनसी ट्रिम्स मे यह होगा इसकी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

Arena एक्सेसरीज पैकेज –

Maruti Suzuki ने ब्लैक एडिशन के अलावा पूरे Arena पोर्टफोलियो के लिए स्पेशल एक्सेसरीज पैकेज भी जारी किया है। इन पैकेज मे सीट कवर, कुशन, मैट, गार्निश, चार्जर और वैक्यूम क्लीनर शामिल हैं। एक्सेसरीज पैकेज की कीमत 14,990 रुपये से शुरू हो कर 35,990 रुपये तक जाती है।

अलग अलग मॉडल के लिए अलग अलग कीमत होगी पैकेज की –

एक्स्ट्रा एडिशन पैकेज की WagonR के लिए 3,000 रुपये कीमत होने वाली है, वही एंट्री लेवल Alto K10 के लिए इसकी कीमत 19,990 रुपये होगी। समान पैकेज की S-Presso के लिए कीमत 14,990 रुपये और Swift के लिए 24,990 रुपये कीमत होगी। साथ ही Dzire एक्स्ट्रा एडिशन के लिए इस पैकेज की कीमत 23,990 रुपये होगी। अपग्रेड मे रूफ माउंटेड स्पॉयलर, गार्निश, सीट कवर, डोर अपग्रेड शामिल होगा।