TheAuto

सेफ्टी क्रेश टेस्टिंग में फिसड्डी निकली Hyundai, Honda और Maruti की यह कारें, देखिये कितनी मिली रेटिंग

Low Sefty Rating Cars: आजकल टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है इसकी वजह से लोग कार की टेस्ट ड्राइव से कार को पसंद ना करके उनकी सेफ्टी और स्टाइल पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। लोग यह जरूर देखते हैं की उस कार के बारे में लोगों का फीडबैक क्या है , कार किन-किन सैफटी टेस्ट से गुजरी है । इनमें कुछ कार Tata की और कुछ कार Maruti साथ ही कुछ अन्य कंपनियों की है जो बेहतरीन होते हुए भी इन सैफटी टेस्ट में पास नहीं हुई ।आज आपको कुछ ऐसी कारों की जानकारी देंगे ।

Maruti s-presso

मारुति की यह कार छोटे बच्चों के लिए किये गए सेफ्टी टेस्ट में पास नहीं हुई इस कार को बच्चों की सैफटी के लिए रेटिंग में बहुत कम अंक अर्जित हुए हैं। यह कार 3 साल से छोटे बच्चों के लिए भी सुरक्षित साबित नहीं हुई है। बच्चों की सेफ्टी में इस कार को 1 स्टार की रेटिंग मिली है । वही 18 वर्ष से ऊपर उम्र वालो की सेफ्टी में इस कार ने 3 स्टार रेटिंग हासिल की ।

Hyundai Tucson

यह कार भी सेफ्टी के मामले में अंक नहीं बटोर पाई इस वजह से इस कार को भी मार्केट से बाहर कर दिया गया है। इस कार में airbags दिये गए हैं लेकिन उनका सही से काम ना करना और भी अन्य खराबियों के कारण यह कार कस्टमर के लिए सैफ साबित नहीं हुई है। माना यह जा रहा है की यह कार Hyundai की सबसे खराब कार साबित हुई है। इस कार ने सेफ्टी के मामले में 3 स्टार रेटिंग हासिल की।

Honda wr-v

रोड़ पर होने वाले एसिडेंट शायद इन्हीं कारों की वजह से ज्यादा होते हैं ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि यह कार रोड़ पर चलने वालों को खोजने में नाकाम रही है। उस कारण इस कार को बहुत कम रेटिंग मिली है इसमें रोड़ पर चलने वालों को डिटेक्ट करने के लिए लगाए गए सेंसर टेस्टिंग के दौरान यह कार बे-असर पाई गई जिस कारण इस कार को मार्केट में कंपनी द्वारा नहीं उतारा गया। इसने सेफ्टी के मामले में 1 रेटिंग हासिल की।

Leave a Comment