TheAuto

Mahindra से लेकर maruti तक इन 4 कारों को खूब किया गया पसंद, देखिए क्या है खास

इन 4 कारों ने माध्यम बजट के अंदर 2022 में किया हैरान

2022 SUV कारों का साल रहा है जिसमे अलग अलग प्राइस रेंज में ढेरों SUV कार देखने को मिल जाएगी। प्राइस रेंज में भी सबसे ज्यादा चुनी जाने वाली माध्यम बजट के अंदर भी सिर्फ एक साल के अन्तराल में यह नयी SUV कार लॉन्च हुई।

कार मार्केट में इतना ज्यादा कॉम्पिटिशन बड़ गया है कि, एक ही कीमत पर आपको 2-4 कार कंपनियों की कार देखने को मिल जाएगी। इस साल की समाप्ति के साथ हमने आपकी सहायता के लिए इस साल मे 20 लाख की कीमत के अंदर लॉन्च होने वाली 8 SUV कारों की लिस्ट तैयार की है। आप अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार कोई सी भी कार चुन सकते है।

1. Mahindra Scorpio Classic

पुरानी जनरेशन वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो इंडिया मे थोड़े बहुत बदलावों के साथ इसी साल स्कॉर्पियो क्लासिक के नाम से फिर से लॉन्च हुयी है। इस SUV कार मे 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। हालाकि की महिंद्रा की लाइन अप मे यह कार Scorpio-N से नीचे आती है पर कम बजट में एक अच्छा पैकेज है। Scorpio Classic दो वेरिएंट मे उपलब्ध है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये है।

2. Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki की Brezza ने इस साल कई बड़े बदलावों के साथ बाजार में एंट्री की है। इन बदलावों मे इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ी डिस्प्ले, पैडल शिफ्टर्स जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है। इस कार मे 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। इसका नया और मॉडर्न लुक इसे लोगों की पंसद बना रहा है। Brezza की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू हो कर 13.96 लाख रुपये तक जाती है।

3. Toyota Urban Cruiser Hyryder

मिड-साइज SUV सेग्मेंट मे टोयोटा का यह पहली कार है। इस कार मे दो इंजन ऑप्शन मिलते है, पहला 103PS की पावर जनरेट करने वाला 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन और दूसरा 116PS की पावर जनरेट करने वाला 1.5 लीटर 3-पोट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन। यह कार 27.97 यानी कि लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू हो कर 18.99 लाख रुपये तक जाती है।

4. Maruti Suzuki Grand Vitara

इस कार Toyota Hyryder की तरह ही इंजन और ट्रांसमिशन मिलता है। हालाँकि इसका डिजाइन इसे Toyota Hyryder से अलग बनाता है। Grand Vitara की एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू हो कर 19.65 लाख रुपये तक जाती है। इस कार मे 9-इंच की टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरेमिक सनरुफ जैसे कई फीचर्स इसे खास बनाते है।

Leave a Comment