TheAuto

सबसे मजबूत कार Mahindra Thar को Nano ने टक्कर से किया उलटा, देखिये वायरल वीडियो के बाद क्या हुआ

इंटरनेट पर आज के समय में एक वीडियो को वायरल हो रहा है जिसमें कारों के सेगमेंट में सबसे मजबूत कार मानी जाने वाली महिंद्रा थार को सबसे छोटी कार Tata Nano ने एक टक्कर से ही उलटा कर दिया। Thar और Nano के बीच हुई टक्कर का वीडियो इंटरनेट पर लाखों यूजर्स के पास पहुंच चुका है जिसमें रोड क्रॉसिंग कर रही टाटा नैनो ने साइड से महिंद्रा की 15 लाख से शुरू होने वाली कार थार को एक झटके में उल्टा पलट दिया। इस खबर मे हम आपको बताएंगे की Thar किस तरह छोटी टाटा नैनो से पलट गई।

छत्तीसगढ़ में हुई टक्कर

घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के पास की है जहा Mahindra Thar रोड क्रॉस कर रही थी उसी समय Tata Nano ने साइड से कार को टक्कर देते हुए पलट दिया। हालांकि महिंद्रा थार की बेहतर सिक्योरिटी की वजह से कार में बैठे व्यक्ति को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई लेकिन हादसा और भी भयानक होने पर दोनों कारों के ड्राइवर को नुकसान हो सकता था।

टाटा नैनो से कैसे पलटी महिंद्रा थार

Mahindra Thar के छोटी सी कार टाटा नैनो से एक टक्कर में पलटने की सबसे बड़ी वजह इसका बॉक्स डिजाइन है। Mahindra Thar बॉक्स डिजाइन और एक बड़े आकार के साथ आती हैं वहीं टाटा नैनो छोटी कारों में शामिल है जहां दादा नैनों की टक्कर सीधी महेंद्रा के निचले हिस्से पर लगी और कार बॉक्स शेप में होने के कारण पलट गयी। कहीं ना कहीं इस दुर्घटना के पीछे गुरुत्वाकर्षण बल कभी मुख्य कारण रहा।

Mahindra Thar के सेफ्टी फिचर्स

महिंद्रा थार डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ आता है जो टक्कर की स्थिति में ड्राइवर और यात्री को सुरक्षा प्रदान करता है।
इसमें ABS सिस्टम हार्ड ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से रोकता है। इसमे ESP फिचर भी है जो ओवरस्टीयर या अंडरस्टीयर के मामले में पहियों पर अलग-अलग ब्रेक लगाकर स्किडिंग को रोकने में मदद करती है। महिंद्रा थार एक मजबूत रोल केज के साथ आता है जो रोलओवर के मामले में रहने वालों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।