Tesla की ऑटो ड्राइविंग कार Model Y की कीमतों में कम्पनी ने बढ़ोतरी की है। इसके पीछे टैक्स क्रेडिट नियम मे अमेरिकी सरकार द्वारा किए बदलावों को वजह माना जा रहा है। Model Y के लॉन्ग वेरिएंट की पुरानी कीमतों मे 2% तो वही परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमतों में 2.7% वृद्धि की गई है।
Model Y की कीमतों में हुई थी बढ़ोतरी
बता दें कि कंपनी ने 3 हफ्ते पहले Model Y के कुछ वैरीअंट की कीमतों में लगभग 20 फ़ीसदी तक कम किया था। कंपनी की इस बेस्ट सेलिंग कार की कीमत में कमी के पीछे इसके गिरती हुई सेल्स के आंकड़ों को ऊपर उठाना कारण था। साथ ही कंपनी के स्टॉक बीते कुछ समय से भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। कुछ वेरिएंट की कीमत कम हो कर अमेरिकी सरकार की मंहगाई घटाओं ऐक्ट के अनुसार EV क्रेडिट टैक्स के लिए योग्य हो गई।
नियम में बदलाव कर टैक्स में वृद्धि
Tesla के CEO एलन मस्क और कम्पनी के कई आला अधिकारियों ने पिछले हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रपति जॉ बाइडेन से इलेक्ट्रिक वीइकल इंडस्ट्री से जुड़ी मीटिंग भी की थी। इन बदलावों के पीछे अमेरिकी सरकार द्वारा नियमों मे बदलाव कर महंगे वाहनों को अधिकतम टैक्स के लिए योग्य बनाना है।
टेस्ला कारों पर मिल रहे ऑर्डर
जनवरी में Tesla Model Y की कीमतों में कटौती ने सेल्स के आकड़े को उछाला है। इसके बाद Tesla अब फिर से कीमत में वृद्धि की ओर अग्रसर है। बीते दिनों एलन मस्क ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह भी बताया था कि कम्पनी के इतिहास में अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर आए हैं, जो कि Model Y की कीमत को बढ़ाने मे मददगार है।