टोयोटा की फॉर्च्यूनर भी जिसके सामने फीकी पड़ जाती है ऐसी गाड़ी TAYOTA LAND CRUISER को TAYOTA ने नए अंदाज में 4920 एमएम की लंबाई, 2129 एमएम की चौड़ाई, 1807 एमएम की ऊंचाई के साथ 2850 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ लॉन्च करने की घोषणा कर दी है आइए जानते हैं इसके धांसू फीचर्स और यूनिक डिजाइन के बारे में

 

TAYOTA LAND CRUISER: DISIGN

 

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा लॉन्च TAYOTA LAND CRUISER को एक परफेक्ट ऑफरोडिंग कार से इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ इसको रेट्रो स्टाइल मैं बॉक्सी डिजाइन और फ्लैट रूफ के साथ पेश किया जाएगा। इसे विदेशी बाजार में लैंड क्रूजर प्राडो भी कहा जाता है। इस कार को काफी पावरफुल और शानदार कैपेबिलिटी के लिए जाना जाता है।

TAYOTA LAND CRUISER (J250) : PRICE

इस लैंड क्रूजर को जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन की तहारा और हिनो फैसिलिटी द्वारा मैन्युफैक्चर किया जाएगा। साल 2024 के अप्रैल महीने तक अमेरिकन मार्केट में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। इसका मुकाबला सीधा jeep Wrangler और ford broko के साथ होगा। इसकी कीमत $55000 यानी इंडियन मार्केट में इसकी कीमत ₹4500000 तक या उससे भी ज्यादा हो सकती है।

छोटे हाथी की ताकत देगी TAYOTA LAND CRUISER (J250):

इस TAYOTA LAND CRUISER के धमाकेदार पावरट्रेन सेटअप में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.4lt और 4 सिलेंडर के टर्बो इंजन के साथ 1.87kwh का बैटरी पेक का विकल्प मिलेगा जो आपको 326bhp की कंबाइन पावर के आउटपुट के साथ 630nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है इसमें आपको 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का सिस्टम देखने को मिलता है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *