TATA SUMO 2023- भारतीय बाजार में टाटा कंपनी अपना दमदार मॉडल SUMO को अपडेट के साथ लॉन्च करने वाली है कंपनी का दावा है कि इस कार को बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ , भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाएगी आपको बता दें कि यह एसयूवी अपने समय में काफी पॉपुलर थी। कंपनी इस कार में बहुत ही ज्यादा केबिन स्पेस ऑफर करती थी। कार की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने SUMO 2023 को भारतीय बाजार में पेश करने वाली हैं कंपनी द्वारा इस कार में बेहतरीन फीचर्स ऐड किए हैं जो ग्राहकों के दिल पर राज करेंगे। इस कार का भारतीय बाजारों में सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होता है।
New Tata Sumo बेहतरीन इंजन
कंपनी अपनी पॉपुलर कार TATA SUMO में 2936 सीसी के डीजल इंजन ऑफर करती थी। और अपनी TATA SUMOमें BS4 इंजन तक अपडेट किया था और कार में उस समय 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता था। अब कंपनी टाटा सुमो 2023 को मार्केट में उतारने वाली है. कंपनी ने दावा किया है कि यह कार पहले मॉडल से काफी बेहतर होगी. और एडवांस फीचर व बेहतरीन माइलेज के साथ भारतीय बाजार में उतारी जायेगी.
New TATA SUMO , बेहतरीन फीचर्स से लैस
जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी New TATA SUMO 2023 को अगस्त महीने तक लांच कर सकती हैं.हालांकि कंपनी ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी New TATA SUMO में आपको क्रूज़ कंट्रोल के साथ-साथ कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. वही कंपनी ने इसके सेफ्टी फीचर्स पर भी बहुत अधिक ध्यान दिया है यानी इसमें आपको बहुत से सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे नए डैशिंग लुक और सेफ्टी फीचर्स के साथ नए अवतार और इंजन के साथ आ रही है Tata की नई Sumo.
कीमत क्या होगी?
New TATA SUMO 6.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में लांच हो सकती है कंपनी इस कार को डीजल इंजन के साथ उतारेगी. ग्राहक इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी इस कार को लेकर जल्द ही एक नया अपडेट देगी।