Tata कंपनी मैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल Punch की कीमतों में वर्ष 2023 में इजाफा कर दिया है जहां अब टाटा पंच को ग्राहक ₹12000 अधिक दाम के साथ खरीद सकेंगे। कंपनी ने आधिकारिक ऐलान करते हुए Tata Punch की कीमतों में ₹3000 से ₹12000 तक की बढ़ोतरी की है जहां पिछले दिनों भी कंपनी ने अपनी कुछ लोकप्रिय कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इस खबर में हम जानेंगे कि टाटा पंच की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब कार कितनी शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगी।

टाटा पंच की नई कीमतें

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब टाटा पंच 6 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जहां कंपनी द्वारा वर्ष 2022 के अंत में ही कार की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका है प्रदर्शित कर दी गई थी जहां अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक तौर पर कीमत बढ़ाने का फैसला लिया जा चुका है। आपको बता दें कि Tata Punch वर्ष 2022 और 23 में लगातार अपनी बिक्री में इजाफा कर रही है।

दमदार इंजन के साथ बेहतर माइलेज

Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86 bhp की पावर और 113 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है साथ ही माइलेज की बात करें तो टाटा पंच 18 किलोमीटर से 20 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Tata Punch के फिचर्स

  • Power steering
  • Power windows
  • Air conditioning
  • Touchscreen infotainment
  • Android Auto and Apple CarPlay
  • Reverse camera
  • Parking sensors
  • Rain-sensing wipers
  • Dual airbags
  • ABS with EBD
  • Seat belt reminder

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.