पिछले दिनों टाटा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार और MICRO SUV की लिस्ट में 1ST पर आने वाली TATA PUNCH को सीएनजी वेरिएंट में लांच किया था। इसके लोगों ने आगे बढ़ चढ़कर बुकिंग कराई थी अब एक इतने दिनो बाद इसकी ग्राउंड रियलिटी बाहर आ चुकी है। जैसे इसके माइलेज और रोड प्रसेंस को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है। आईए जानते हैं TATA PUNCH ICNG के फीचर्स और माइलेज के बारे में।
TATA PUNCH ICNG: कीमत
टाटा ने पांच को तीन अलग-अलग सीएनजी वेरिएंट में 4 अगस्त को मार्केट में पेश किया था। इसमें आपको सीएनजी वेरिएंट जैसे (pure) सीएनजी वेरिएंट एडवेंचर (adventure)सीएनजी वेरिएंट और अकांप्लिश्ड(accomplished)सीएनजी वेरिएंट के रूप में पेश किया था। इन तीनों वेरिएंट की कीमत लगभग 7.10 लाख रुपए एक्स शोरूम से स्टार्ट और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.68 लाख रुपये तक जाती है। इस कीमत पर TATA PUNCH ICNG सीधे HYUNDAI EXTER CNG को टक्कर देती है।
PUNCH ICNG: माइलेज
4 अगस्त को लॉन्च होते हैं पंच लवर्स ने इस गाड़ी को ऑर्डर कर अपनी बना लिया और लगभग 8 दिन बाद अब इसकी ग्राउंड रियलिटी सामने आई है। इसमें आपको 27km/l की माइलेज देखने को मिलती है। जिसे कंपनी ने लांच के समय 26.99 बताया था इसकी मुकाबले इसके मुकाबले Hyundai Exter cng में आपको 27.1 की माइलेज देखने को मिलती है।
PUNCH ICNG: पावर
टाटा पंच सीएनजी में आपको 1.2 लीटर और तीन सिलेंडर वाला इंजन जो आपको 84.82BHP की मैक्सिमम पावर के साथ 113NM का पिक टॉर्क जनरेट करके देता है। इसके मुकाबला सीएनजी वेरिएंट में आपको यह पावर 72.39 बीएचपी और 113NM देखने को मिलता है। इसमें आपको पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जबकि सीएनजी वेरिएंट में आपको सिर्फ 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स सिस्टम ही देखने को मिलता है।
Dual- cylinder technology:
टाटा ने इस पंच में अपग्रेड करते हुए आपको भी और टेक्नोलॉजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी की शानदार पेशकश दी है इसमें आपको 30 लीटर के अलग-अलग सिलेंडर दिए गए हैं जिसको बूट स्पेस का ध्यान रखते हुए होशियारी से फ्लोरवेल के नीचे शिफ्ट कर दिया गया है। जिससे गाड़ी में सामान रखने के लिए आपको ज्यादा जगह मिलने वाली है।