TheAuto

Citroen C3 का मार्केट खत्म करने Tata लॉंच करेगा Punch Ev, सिंगल चार्ज में देगा 350KM की रेंज

वर्ष 2023 में कई कार निर्माता कंपनियां अपने पुराने सबसे चर्चित मॉडल को नए अवतार में पेश करते हुए ग्राहकों को कैप्चर करने में लगी हुई है जहां टाटा कंपनी अपने सबसे लोकप्रिय कार Tata Punch को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने वाली है जो सिंगल चार्ट में 350 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा और यह टाटा कंपनी की ही कार नेक्सन इलेक्ट्रिक के मार्केट पर असर डालेगी। Tata Punch EV को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने के लिए कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट जारी किए हैं जिसमें यह कार स्वभाविक तौर पर सितंबर 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Tata Punch EV का कीमत

टाटा कंपनी बाजारों में वैसे भी अपनी सस्ती कारों के लिए जानी जाती हैं जहां कंपनी ने पिछले कुछ समय में लगातार ग्राहकों को आकर्षित करने वाले बजट रेंज में कई बेहतरीन फीचर्स वाली कारों को लॉन्च किया है। Tata Punch EV को कंपनी करीबन 12 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च कर सकती हैं हालांकि कंपनी द्वारा कीमतों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इससे जुड़ी नहीं अपडेट सामने आयेगी।

Tata Punch EV के फिचर्स

Tata Punch EV दमदार बैटरी के साथ आएगा जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। साथ कि इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। इलेक्ट्रिक पंच में मल्टी-मोड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे अन्य फीचर्स भी आते हैं।