Tata की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल Punch की रिकॉर्ड तोड़ सेल्स के बाद इसी कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के आने की चर्चा जोरों से हो रही थी। Tata ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो 2023 शो मे Punch के CNG वेरिएंट पेश किया है।
Tata Punch Cng
बाजार में उपलब्ध अन्य CNG कारों से Tata की यह Punch CNG कुछ अलग और हटके होने वाली है। क्योंकि कोई आम इंसान Punch के CNG और पेट्रोल वेरिएंट मे मिलने वाला बूट स्पेस मे अन्तर नहीं बता सकता है। इस कार मे बूट स्पेस ट्रे के नीचे 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिलते है।
Tata Punch Cng का इंजन और माइलेज
Tata Punch मे 1.2 लीटर Revotron इंजन मिलता है, जो कि 86PS की अधिकतम पावर के साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड ऑटोमेटिक के अलावा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह कार लगभग 18 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देगी।
Tata Punch Cng के फिचर्स
इंटीरियर की बात की जाए तो, इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कार कनेक्ट, ऑटो एसी साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे। Tata की Nexon और Altroz की तरह इस कार को भी ग्लोबल NCAP टेस्टिंग मे 5 स्टार की रेटिंग मिली है, जिसमें एडल्ट सेफ्टी मे 5 स्टार तो वही चाइल्ड सेफ्टी मे 4 स्टार रेटिंग मिली है।