Tata Cars Price Hike: सुप्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने विगत 1 फरवरी 2023 के दिन अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी अब अपनी सभी ICE और CNG मॉडल बेस्ड कारों की कीमतों में वृद्धि करने वाली है लेकिन यह अपने इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं कर रही है। टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की क़ीमत बढ़ाने का कारण बढ़ती लागत और रेगुलेटरी बदलाव बतलाया है। कंपनी द्वारा अपने उत्पादों पर वैरिएंट के हिसाब से कीमतों में लगभग 1.2% की बढ़ोतरी करी है।
Tata Harrier और Nexon की कीमतों मे इजाफा
कंपनी ने अपने मौजूदा उत्पाद फ्लैगशिप SUV- Harrier और Safari की कीमतों को 25 हज़ार रुपए तक बढ़ा दिया हैं जिससे अब टाटा हैरियर भारतीय बाजारों में 15 लाख से 22.60 लाख रुपये की क़ीमत में उपलब्ध हैं। वहीं टाटा सफ़ारी की नई क़ीमत की बात करें तो यह आपको 15.65 लाख से 24.01 लाख रुपये के बीच मिलेंगी। पीछले महीने एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा नेक्सन की कीमतों में कंपनी ने ₹17000 तक की बढ़ोतरी की है। यह सब-4-मीटर एसयूवी अब 7.80 लाख रुपये से 14.30 लाख रुपये के बीच भारतीय बाजारों में उपलब्ध है।
Tata Tiago, Altroz और Tigor की नई कीमतें
टाटा टियागो और टाटा टिगोर की कीमतों में कंपनी ने 15000 रुपए की बढ़ोतरी के साथ ही इसके सीएनजी वैरिएंट को भी महंगा किया है। बाजारों में आप अब टाटा टियागो 5.54 लाख रुपये से 8.05 लाख रुपयों के बीच खरीद सकते हैं। वहीं टाटा के एक और उत्पाद टाटा टीगोर की कीमतों की बात करें तो यह बाजारों में 6.20 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये के बीच बिक्री के लिए मौजूद है। अपनी इन धांसू कारों के अलावा कंपनी ने अपने उत्पाद टाटा Altroz की कीमत भी ₹15000 तक बढ़ा दी है। बाजारों में अब यह कार 6.45 लाख रुपये से 10.40 लाख रुपये की धन राशि में खरीद सकते हैं।