TheAuto

300KM की ड्राइविंग रेंज वाली Tata की इस कार ने किया 4 दिन मे कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर

टाटा कंपनी को भारतीय बाजारों में बेहतरीन फीचर्स और अनोखी कारें लॉन्च करने के लिए जाना जाता है जहां कंपनी ने कुछ वर्षों पहले बेहतरीन फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में उपलब्ध करवाया था। हाल ही में कंपनी की तरफ से Tata Moter ने Nexon Ev पर नया अविश्वसनीय बनवाया है जहां टाटा कंपनी की इस कार ने 4 दिनों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय किया है। इस अविश्वसनीय रिकॉर्ड के चलते टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।

300KM की ड्राइविंग रेंज

टाटा मोटर्स द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इस अविश्वसनीय रिकॉर्ड को बनाने में काफी मेहनत लगी जहां कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक Tata Nexon Ev को चार्ज करने के लिए कुल 21 स्टॉप मिले। कंपनी ने अपनी इस कार को कुछ वर्षों पहले लांच किया था जो सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है जिसने हाल फिलहाल में लगातार चार्ज होकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक की 4000 किलोमीटर की दूरी तय की है।

Tata Nexon EV का खासियत

Tata Nexon EV 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो एक बार चार्ज करने पर 300 किमी तक की रेंज देता है। कार फास्ट-चार्जिंग क्षमता के साथ आता है जो केवल 60 मिनट में बैटरी को 80% तक चार्ज कर सकता है। साथ ही इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम होता है जो ब्रेक लगाने के दौरान उत्पन्न ऊर्जा को बैटरी को चार्ज करने के लिए भेज देता है।

Tata Nexon EV के फिचर्स

Nexon Ev कनेक्टेड कार फीचर्स जैसे रिमोट व्हीकल ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग और व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग के साथ आती है, जिसे कार के स्मार्टफोन ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। कार डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है। Nexon Ev में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और सिग्नेचर ग्रिल के साथ स्टाइलिश एक्सटीरियर है। कार का इंटीरियर विशाल है और इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है।