TheAuto

Tata ने किया बड़ा धमाका ! एक साथ लॉंच किये इन 3 कारों के Red Dark Edition, कीमत 12.35 लाख से शुरू

Tata Motors ने Nexon, Harrier और Safari Red Dark Edition लॉन्च कर दिए हैं। नेक्सॉन रेड डार्क एडिशन की कीमतें 12.35 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जबकि हैरियर और सफारी रेड डार्क की कीमत 21.77 लाख रुपये और 22.61 लाख रुपये से शुरू होती हैं। कंपनी ने अपनी इन तीनों कारों को नए फॉर्मेट और बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च करते हुए एक बार फिर वर्ष 2023 में अपने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है।

Red Dark Edition मे क्या बदलाव ?

लोकप्रिय Safari, Nexon और Harrier डार्क एडिशन की तरह नए पेश किए गए रेड डार्क एडिशन में ऑल-ब्लैक ‘ओबेरॉन ब्लैक’ एक्सटीरियर कलर स्कीम के साथ आता है। हैरियर और सफारी स्पेशल एडिशन मॉडल में रेड ब्रेक कैलीपर्स और फ्रंट ग्रिल पर लाल इंसर्ट भी मिलता है। जब इंटीरियर की बात आती है तो तीनों रेड डार्क एडिशन मॉडल में ‘कार्नेलियन’ रेड सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर ग्रे ट्रिम मिलता है।

Nexon Red Dark

Nexon Red Dark में फॉग लैंप सराउंड पर रेड हाईलाइट्स और ट्राई-एरो ग्रिल पर रेड इंसर्ट मिलते हैं। टॉप स्पेक XZ+ Lux ट्रिम पर आधारित, Nexon Red Dark में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), सनरूफ, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, हवादार सीटें और कनेक्टेड कार जैसे डिजिटल फिचर्स मिलते है। Nexon Red Dark 12.35 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड होगा।

Safari और Harried Red Dark

Safari और Harrier दोनों कारों को भारतीय बाजारों में अपने फीचर्स और कीमत के साथ खास माना जाता है जहां इनमें सबसे बड़ी खासियत इनका ADAS सुरक्षा फिचर्स है। इसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलाइजन वार्निंग, लैंड डिपार्चर वार्निंग, शामिल है। दोनों एसयूवी अपने टॉप-स्पेक वेरिएंट पर आधारित हैं और नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा मिलता है। दोनों एसयूवी में ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फंक्शन भी दिया गए है।