टाटा मोटर्स ने बाजार में कहीं इलेक्ट्रिकल वेरिएंट लॉन्च किए हैं आए दिन वह अपने नए नए मॉडल के टीचर मार्केट में रिलीज करती रहती हैं टाटा मोटर्स टियागो सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिकल कार है। टाटा मोटर्स कंपनी कार, स्पोर्ट्स व्हीकल, ट्रक, बस और रक्षा वाहनों का निर्माण करती है। टाटा मोटर्स दुनिया के 175 देशों में बिजनेस करती है। कंपनी में कुल 40 हजार कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी अब तक 90 लाख से ज्यादा वाहन बेच चुकी है और कंपनी के 6,600 सेल्स और सर्विस प्वाइंट हैं। आइए इस खबर के जरीए Tata मोटर्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के बारे में जानते है।
TATA Tiyago
टाटा टियागो i-CNG भारतीय बाजार में काफी सुरक्षित गाड़ी मानी जाती है और इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी हैं। स्टैंडर्ड सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं आपको स्पेयर व्हील भी मिलता है और साथ ही एक पक्चर किट भी।
TATA Safari
टाटा सफारी बेस मॉडल की शोरूम प्राइज 15.85 लाख से शुरू होती है Tata मोटर्स के टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 25.21 लाख तक जाती है। 34 वेरीएंट्स के लिए सफारी क़ीमत नीचे लिस्टेड है। यह कार 14.08 से 16.14 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती हैं और इसमें 1 डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1956 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
TATA Nexon
टाटा नेक्सन की शोरूम प्राइज क 8 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.60 लाख रुपये तक जाती है। TATA Nexon में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर डीजल इंजन दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इस गाड़ी में स्टीयरिंग व्हील के बीच में बैकलिट स्क्रीन दी गई है।
TATA Punch
TATA punch की शोरूम प्राइज 6 लाख से शुरू होकर 9.52 लाख तक जाती है। TATA punch में आपको कुल 26 वेरिएंट्स मिल जायेंगे और टॉप वेरिएंट टाटा पंच क्रिएटिव एएमटी ira dt की प्राइस ₹ 9.52 लाख है। इस गाड़ी में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइटें, वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।