Tata Moters Cars Price Hikes: देश की जानी मानी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने ग्राहकों को एक और नया झटका दिया है। कंपनी ने बताया है कि 1 मई से कार की कीमत में वृद्धि की जाए इसी के चलते हैं सभी ग्राहक चिंता में है। Tata motors ने पहले भी फरवरी में अपनी कार की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे कीमत की वजह आइए देखते हैं।
0.6% बढ़ेगी कारों की कीमत
अगर आप भी अपने लिए टाटा मोटर्स की कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास सबसे अच्छा मौका है आप 1 मई से पहले अपनी कार की खरीदी कर ले वरना 1 मई के बाद टाटा मोटर्स द्वारा बढ़ाई गई कीमत लागू हो जाएगी। कंपनी अपने एक्स शोरूम प्राइस में 0.6% तक बढेगी। हालांकि यह बताना अभी क्या संभव है कि किस कार के ऊपर कितनी कीमत बढ़ेगी कंपनी द्वारा अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है या अपनी कार के सभी मॉडलों के ऊपर निर्भर करता है।
BS6 नियमो की वजह से हुआ इजाफा
टाटा मोटर्स पिछले कई दिनों से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं इसका सबसे मुख्य कारण रियल ड्राइविंग ई मशीन नोम्स ( RED) है। या हम इसे BS6 फेस टू के तहत वाहनों को अपडेट करने का एक प्रमुख कारण भी मान सकते हैं। कंपनी इन नए नियमों की वजह से अपने कारों की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रहे हैं जिससे ग्राहक कुछ नहीं देख रहे हैं। कंपनी द्वारा अपनी टाटा पंच, सफारी आदि सभी कारों की कीमतों में वृद्धि की हैं। कंपनी द्वारा आज जो नई कीमतें बताई गई है वह 1 मई 2023 से लागू हो जाएगी।
Tata की कारों की कीमत दूसरी बार बढ़ेगी
1 अप्रैल 2023 से रियल ड्राइविंग मशीन नॉर्म्स (RED) के नए नियम लागू हो जाएंगे। जिससे कंपनी का कहना है कि इन नए नियमों की वजह से कार बनाने में उनके सामानों में ज्यादा लागत लग रही हैं जिसके चलते कार की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है।टाटा मोटर्स ने इसी साल 2 बार अपनी कार की कीमतों में वृद्धि की है पिछली बार कंपनी द्वारा फरवरी में पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में इजाफा किया था। अगर आप भी टाटा मोटर्स की कार लेना चाहते हैं तो अभी आपके पास एक अच्छा मौका है।