Tata Hexa XTA : यदि आप भी 2024 में एक शानदार गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आप एक नजर Tata Hexa गाड़ी के XTA वेरिएंट पर अवश्य नजर डालनी चाहिए। कंपनी ने अपनी इस कार्ड में बेहतरीन इंजन क्वालिटी के साथ-साथ के जबरदस्त फीचर डाले हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस गाड़ी को भी आप मात्र 10 लाख़ रुपए के बजट में घर ला सकते हैं जबकि इसकी वास्तविक कीमत इस दाम से काफी ज्यादा है। आइए इस आर्टिकल के जरिए और डिटेल से जाने।
Tata Hexa XTA Features
फीचर के मामले में यह गाड़ी काफी शानदार है इसमें आपको कई एडवांस पिक्चर देखने को मिलते हैं जैसे इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कुल 6 एयरबैग, ब्रेक एसिस्ट, सेंटर लॉकिंग, फ्रंट तथा साइड इंपैक्ट बीम्स, टायर प्रेशर मॉनिटर, ट्रेक्शन कंट्रोल एव इंजन चेक वार्निंग, सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक, क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स भी देखने के लिए मिल जाते हैं।
Tata Hexa XTA Engine Quality
टाटा ने अपनी इस प्रीमियम गाड़ी में शक्तिशाली इंजन दिया है जिसके अच्छी रेंज व प्रोपरमैंस देने वाली है। इसमें आपको सबसे पहले 2179 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 400 NM का अधिकतम टॉर्क तथा 153.86 bhp की अधिकतम पावर पैदा करता है। यह एक 7 सीटर वाली MUV गाड़ी है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Tata Hexa XTA PRICE in India
मार्केट में कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम कार की शोरूम प्राइस 19.11 लाख़ रुपए तक रखी हैं। ऐसे में अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं हम आपको ऐसे ऑनलाइन पोर्टल के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप इसे काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
Tata Hexa XTA Offer Details
कंपनी की इस शानदार गाड़ी को Cardekho की ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह कर मात्र 10 लख रुपए में मिल रही है जिसकी कंडीशन काफी अच्छी है फर्स्ट ओनर ने इस मात्र 38,352 किलोमीटर चल�