Lakhan Panwar

Tata Altroz CNG सनरूफ के साथ भारत में हुई लॉन्च, कंपनी ने कीमत रखी 7.55 लाख रुपए

Tata Altroz CNG: भारतीय बाजारों में Tata कंपनी ने सीएनजी मार्केट में वापसी करते हुए अपनी नई कार Tata Altroz CNG को लॉन्च कर दिया है जो टाटा कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी तक की सबसे बेहतरीन सीएनजी कार मानी जा रही है। कंपनी ने पिछले दिनों इस कार की बुकिंग भी शुरू की थी जिसके बाद अब आधिकारिक तौर पर इसे भारतीय बाजारों में लॉन्च की तैयारी शुरू हो चुकी है। Tata Altroz CNG कि भारतीय बाजारों में कीमत 7.55 लाख रुपए से शुरू होती है जो अन्य सीएनजी कारों की तुलना में प्रीमियम फीचर्स के साथ थोड़ी आगे हैं। ऐसे में यदि आप भी वर्ष 2023 में कार खरीदारी की सोच रहे हैं तो सीएनजी का यह विकल्प आपके लिए बेहतर हो सकता है।

Tata Altroz CNG Price And Booking

Tata Altroz CNG को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है जिसकी कीमत भारत में 7.55 लाख रुपए से शुरू होती है। कंपनी मार्केट में अपनी कार को धीरे-धीरे उपलब्ध कराने की तैयारियां कर रही है जहां इच्छुक ग्राहक जल्द ही इसे टाटा कंपनी के डीलरशिप या विक्रेता के पास से खरीद सकते हैं। Tata Altroz CNG की बुकिंग भी कंपनी द्वारा पिछले दिनों शुरू की गई थी जिसे आप ₹21000 के बुकिंग अमाउंट के साथ आसानी से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप के पास बुक करवा सकते हैं। इसे XE, XM+, XM+(S), XZ, XZ+(S) और XZ+O(S) और 4 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Tata Altroz CNG Features

टाटा कंपनी ने अपनी इस कार को अपडेट करते हुए इसके एक्सटीरियर में सनरूफ का फीचर्स भी दिया है जो इसे अन्य सीएनजी कारों की तुलना में काफी बेहतर बनाता है। Tata Altroz CNG को XM, XZ और टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम्स में पेश किया जाएगा और यह 7.0-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, Android Auto और Apple जैसे फिचर्स से लैस होगी। इसमें कारप्ले कनेक्टिविटी, वॉयस-एक्टिवेटेड सनरूफ, 16-इंच अलॉय व्हील, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर सीट जैसे एडवांस फिचर्स शामिल है।

Leave a Comment