TATA Altroz: भारतीय ऑटो बाजार के अंदर हैचबेग सैगमेंट में कई कारे मौजूद हैं। हैचबेग सैगमेंट की कारे छोटे परिवारों के लिए काफी अच्छी होती हैं। जिसमें से एक Tata Altroz भी है। जोकि कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक है। कंपनी ने इस कार को आकर्षक लुक और फाडू फीचर के साथ मार्केट में उतारा है। अगर आप भी टाटा अल्ट्रोज को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है।
टाटा अल्टो की शोरूम प्राइस ₹6 लाख से ₹9 लाख तक होती हैं लेकिन अगर आप चाहें तो इसे 4 लाख रुपये के बजट में भी अपना बना सकते हैं। कई ऑनलाइन ऐसी वेबसाइट्स आपको मिल जाएगी। जहाँ पर इस कार के पुराने मॉडल की सेल काफी कम कीमत पर की जा रही है। आप इनपर मिल रहे ऑफर का लाभ उठाकर इसे अपने घर ले जा सकते हैं।
1. TATA Altroz 2020:
टाटा अल्ट्रोज 2020 के इस मॉडल को CARWALE पर मात्र 5.75 लाख रुपये में उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और इसमें पेट्रोल इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन लगा हुआ है। यह कार 55,000 किलोमीटर तक ड्राइव की गई है। इस कार की कंडीशन भी एक दम परफेक्ट है।
2 Tata Altroz 2021 :
टाटा अल्टरोज 2021 के इस मॉडल को ओएलएक्स पर मात्र ₹5.34 लाख रू में उपलब्ध हैं। कार की कंडीशन एक दम परफेक्ट है। इस कार का रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन लगा हुआ है। यह कार 57,000 किलोमीटर तक ड्राइव की गई है।
Olx के अलावा यह कार DROOM पर भी उपलब्ध हैं यहा इसकी कीमत 5.45 लाख रू रखी गई है। इस कार का रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन लगा हुआ है। यह कार 38,000 किलोमीटर तक ड्राइव की गई है।
TATA Altroz की क्या हैं खासियत।
हेचबैग सैगमेंट की यह कार मार्केट में छोटे परिवारों की खास कार होती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण इसमें मिलने वाला कन्फर्क्ट हैं इसके फीचर के लोग दीवाने होते हैं। कार का लुक काफी आकर्षित हैं। टाटा अल्ट्रोज़ के साथ 1 डीजल इंजन, 1 पेट्रोल इंजन और 2 सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1497 सीसी, पेट्रोल इंजन 1199 सीसी while सीएनजी इंजन 1199 सीसी और 1198 सीसी का है।