ऑटो एक्सपो मे पेश होगी Switch EiV22 electric Bus
Switch EiV22 Electric Bus:ऑटो एक्सपो 2023 मे अगले हफ्ते अशोक लेलैंड भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस पेश करने जा रही है। इस बस को बीते साल 2022 मे भी मुंबई की सड़कों पर देखा गया था। मुंबई ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट इसी साल 200 नयी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों को पब्लिक की सुविधा के लिए सड़कों पर उतारेगा।
पॉवरफुल बैटरी के साथ लंबी रेंज
देश भर में कहीं कहीं जगह पर सिंगल डेकर इलेक्ट्रिक बस देखने को मिल जाती है। Switch EiV22 पहली डबल डेकर बस होने वाली है। इस बस में 231kWh का बहुत बड़ा बैट्री पैक होने वाला है। जो कि लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा को सिंगल चार्ज मे पूर्ण करायेगी।
हालाँकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह 180 से 200 की रेंज देगी। 45 मिनट के चार्ज से यह बस 100km चलेगी और 80 मिनट मे पूर्ण चार्ज हो जाएगी।
होंगे यह फिचर्स
इस इलेक्ट्रिक बस में निकल, मैग्नीज, कोबाल्ट से बनी बैट्री होगी। जिस पर 8 साल की वारंटी मिलेगी। बैट्री से जुड़ी दुर्घटनाओं से बचाव के लिए इसमें सेफ्टी फीचर जैसे कि बैट्री टेंपरेचर डिटेक्शन, फायर डिटेक्शन, संप्रेषण जैसे फीचर्स मिलेंगे।
होगी 65 लोगो के बैठने की क्षमता
इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में 65 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। एंट्री और एक्जिट के लिए दो दरवाजे मिलेंगे। अल्यूमीनियम बॉडी होने की वजह से यह बस कम वजनी होने वाली है, जो कि इसकी रेंज बढ़ाने मे सहायक होगा। इस बस में कैबिन मे एयर कंडीशनिंग मिलेगी।