Suzuki SU 650X : इंटरनेशनल बाजार में Suzuki ने अपना नया मॉडल SU 650X लॉन्च कर दिया हैं कंपनी ने लॉन्चिंग को आगे बढ़ाते हुए फ्रांस में भी बाइक को उतार दिया हैं। इस बाइक की शोरूम प्राइज 7 लाख रूपए रखी गई हैं इस मोटरसाइकिल की लुकिंग काफी अच्छी रखी जिसके कारण युवा पीढ़ी इस बाइक की और ज्यादा पसंद कर रही है। आइए इस खबर के जरीए हम आपको बाइक के फिचर्स और इंजन क्वॉलिटी के बारे में विस्तार से जानें।
New Suzuki Modal Features
कंपनी ने नए मॉडल में फ्रंट हैडर पाइप, इंजन केस पर प्लास्टिक प्रोटेक्शन ,गोलाकार हैंडलैप, लॉ स्लांग, हैंडलरबार जैसे बेहतरीन फीचर्स ऐड किए हैं। इन्ही कारणों से SU 650X की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इस बाइक का पिछला हिस्सा चिकना हैं जिसकी वजह से पीछे बैठे व्यक्ती को बैठने में कोई परेशानी नहीं हो। बाइक की पूरी बॉडी जालीदार फ्रेम की तरह डिजाइन रखी गई हैं।
ENGINE QUALITY
बाइक के इंजिन की बात करे तो बाइक में 645सीसी का बीएस6 लिक्विड कूल्ड वी-ट्विन इंजन मिलता है। हालाकि बीएस6 अपडेट के बाद भी इसके इंजन आउटपुट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बीएस4 अपडेट की तरह यह भी 8800 RPM पर 71 PA की पावर और 6500 RPM पर 62.3 NM का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
कब होगी भारतीय बाजार में लॉन्च
Suzuki के नए मॉडल SU 650X को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा या नहीं? इसके बारे में कहना मुश्किल होगा। फिलहाल कंपनी ने ऐसी कोई खास अपडेट नही दी है। लेकीन कंपनी के दूसरे मॉडल V strom 800 और GSX -8S जल्द ही लॉन्च होंगे।