बीते दिनों जापानी ऑटोमोबाइल कम्पनी Suzuki ने वर्ष 2030 तक के लिए अपनी ग्लोबल स्ट्रेटजी और प्रोडक्ट प्लान पेश किया है। इसमें कम्पनी के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है, लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि Suzuki ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेग्मेंट एंट्री मे देरी कर दी है। हालाँकि यह देखने लायक होगा कि सुजुकी के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे होंगे।
2024 में करेगा ग्लोबल डेब्यु
बता दें कि Suzuki का Access स्कूटर भारतीय बाजार मे कम्पनी का बेस्ट या आसान शब्दों में कहें तो टॉप सेलिंग स्कूटर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कम्पनी फरवरी या मार्च 2024 तक Access का ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है और लगभग 10 से 12 महीनों के बाद भारतीय बाजार मे।
Access Electric नए अवतार मे लॉंच
Suzuki बीते कुछ दिनों से Burgman Street के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है और टेस्टिंग के दौरान कई लोगों द्वारा इसे कैमरे में कैद भी किया गया है। हालाँकि उम्मीद है कि इससे पहले Access Electric बाजारों में देखने को मिलेगा। इसके पीछे पहला मुख्य कारण यह है कि Access, Suzuki का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और दूसरा मुख्य कारण यह है कि Access, Burgman Street के मुकाबले काफी किफायती स्कूटर है।
2030 तक बाजारों में पेश होंगे 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर
कम्पनी ने यह भी घोषणा की है कि वर्ष 2030 तक Suzuki के बाजार मे कुल 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि कंपनी पेट्रोल चलित स्कूटर को बंद नहीं करने वाली है, बल्कि अब कम्पनी 75:25 के अनुपात में फ्यूल और इलेक्ट्रिक को आगे बढ़ाएगी।