Suzuki Hayabusa Bike New Engine Update: आप भी अपनी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं।suzuki hayabusa ने अपनी न्यू बाइक मार्केट के अंदर लॉन्च की है देश की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी suzuki hayabusa ने हाल ही में अपनी बाइक का नया मॉडल लॉन्च किया है। यह बाइक शानदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ अपडेटेड वर्जन के साथ मार्केट के अंदर आई है। कंपनी ने इस बाइक के अंदर अपने इंजन को रियल ड्राइविंग की ई मिशन नोर्स ( RED) के तहत डिजाइन किया है। सुजुकी की इस बाइक को देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। बहुत सारे फिल्मी अभिनेताओं के पास भी यह बाइक है।
suzuki hayabusa बाइक इंजन और पावर
कंपनी द्वारा इस बाइक के अंदर 1340 सीसी का हाई पावर वाला इंजन दिया गया है जो कि 190bhp की हाय पावर को जनरेट करता है।अगर हम इस बाइक के वजन की बात करें तो इस बाइक का वजन 264 किलोग्राम है। इस बाइक के अंदर एलइडी हेडलैंप, टीएफटी डिस्प्ले, साइलेंसर के साथ एक बहुत बड़ा फ्यूल टैंक भी है
suzuki hayabusa बाइक डिजाइनिंग
अगर हम इस बाइक की डिजाइनिंग की बात करें तो इस बाइक को काफी शानदार लुक के साथ डिजाइन किया गया है इस बाइक की लंबाई 2180 मिमी है। इस बाइक की चौड़ाई 735 मिमी है। इस बाइक की डिजाइन को देखकर आप की भी इस बाइक के दीवाने हो जाएंगे।
suzuki hayabusa बाइक कीमत
अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 16.41 लाख रुपए है। इस बाइक को नए पेंट स्कीम के साथ मार्केट के अंदर लांच किया गया है।