Suzuki GSX-8S : बजाज जैसी बड़ी गाड़ियों की वाट लगाना है सुजुकी उतरने वाली अपनी नई दमदार प्रीमियम बाइक,इस बाइक में आपको कई आकर्षक फीचर्स और नई डिजाइन के साथ परफॉर्मेंस भी लाजवाब मिलने वाली है आईए जानते हैं इस गाड़ी की लॉन्च डेट और संपूर्ण जानकारी विस्तार से।
Suzuki GSX-8S Features
कंपनी ने अपनी इस भाई को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें कई आधुनिक विचार दिए हैं जैसे आपको इस गाड़ी के डिजाइन में शार्प लुक एंगुलर शेयरिंग एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट मिल जाती है। इसी के साथ इसमें रीडिंग मोड्स फुल एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे की आकर्षक फीचर्स का सपोर्ट इस Suzuki GSX-8S में मिल जाता है।
Suzuki GSX-8S Engine Quality
यह बाइक अच्छा परफॉर्मेंस देने वाली है क्योंकि इसमें अच्छे इंजन का इस्तेमाल किया है। कंपनी की ओर से आपके पूरे 776 सीसी का दो सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन मिल जाता है साथ ही यह 83.01 बीएचपी की अधिकतम पावर और 78 एनएम का टॉर्क का जनरेट करने में सक्षम है इसी के साथ इस गाड़ी का अनुमानित माइलेज 25 किलोमीटर का बताया जा रहा है।
Suzuki GSX-8S Price in India
ऑटो मार्केट में इस बाइक की शोरूम प्राइस 11 लाख रुपए तक की बताई गई है। हालांकि कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी कंपनी नहीं दी है ऐसे मगर आप भी अच्छे फीचर वाले बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।