SUVs गाड़ियों का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में 20 से 25 लाख की कोई बड़ी कार आती हे। जिसे खरीदना आम आदमी के पहुंच से बाहर होती है। इसी का सॉल्यूशन निकलते हुए कार कंपनियों ने कॉम्पैक्ट SUVs के नाम से मार्केट में सस्ती SUVs लेकर आती हे। जो कम कीमत पर लॉन्च की जाती हे। जो आपको SUVs का मजा देने का काम करती है। आज हम ऐसी ही कॉम्पैक्ट SUVs के बारे में बात करेंगे।

 

Nissan Magnite

 

5.99 लाख रुपए की इस कंपैक्ट एसयूवी में आपको 5 सीटर सुविधा, 3994mm की लंबाई, 1758mm की चौड़ाई और 1572mm की ऊंचाई के साथ 2500 का व्हीलबेस देखने को मिलता है। कॉन्पैक्ट एसयूवी होने के कारण इसमें आपको 336 lt. का बूट स्पेस देखने को मिलता है। सुरक्षा के लिए फ्रंट में दो एयर बैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है।

 

Hyundai Exter की खासियत

 

Hyundai की इस कार में आपको 1.2lt. पेट्रोल इंजन 4 सिलेंडर के साथ देखने को मिलता है जो 83BHP की पावर और 114NM टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों गियर ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे उसी के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी ऑप्शन भी मिलने की संभावना है। बाजार में मांग को देखते हुए hyundai इसका इलेक्ट्रॉनिक वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। 15 इंची एलॉय व्हील के साथ इसकी लंबाई 3.8 मीटर होने वाली है।

 

TATA punch की खासियत

 

टाटा द्वारा लांच कॉन्पैक्ट एसयूवी में आपको 1.2 लीटर 1199 cc का 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन के साथ 87.8 bhp की पावर 6000rpm पर 115mm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह कार आपको 18 से 20 km/lt की माइलेज देने वाली है। 5 स्पीड ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों गियर बॉक्स ऑप्शन इस कोंपैक्ट SUVs मैं देखने को मिलते हैं। 3827mm की लंबाई 1742mm की चौड़ाई और 1650mm की ऊंचाई के साथ आपको इसमें 2445mm ka व्हीलबेस देखने को मिलता है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *