Tata Enterprise के अधीन बाइसिकल ब्रांड Stryder ने बीते दिनों भारतीय बाजार मे मल्टी-स्पीड स्ट्रीट फायर 21 स्पीड (Street Fire 21) के डबल-वॉल अलॉय रिम्स और स्ट्रीट फायर डेजर्ट स्टॉर्म के कलर वेरिएंट को लॉन्च करके, स्ट्रीट फायर रेंज के साथ अपने ई-कॉमर्स पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। यह साइकिल बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी आकर्षक डिजाइन में लॉन्च हुई है। जो इसे सबसे खास बनाता है साथ ही इसकी कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है जिससे इसे कोई भी कम बजट वाला ग्राहक आसानी से खरीद सकता है। कीमत और फिचर्स को देखते हुए ही इस आधुनिक साइकिल की बाजारों में डिमांड काफी ज्यादा और स्पष्ट है।
कीमत और फीचर्स
स्ट्रीट फायर रेंज में शामिल बाइसिकल को खासतौर पर शहर के बाइकर्स और उन राइडर्स की जरूरतों को पूरा करती हैं, जो कम कीमत में लंबी राइड को आरामदायक बनाए। डेजर्ट स्टॉर्म शेड में फिनिश्ड कई सारे फीचर्स से लैस स्ट्रीट फायर 21 स्पीड और स्ट्रीट फायर सिंगल स्पीड स्ट्राइडर की आधिकारिक वेबसाइट पर 9,599 रुपये और 6,999 रुपये की लॉन्च कीमत पर खरीदारी को उपलब्ध होगी।
Street Fire 21 का लुक और डिजाइन
स्ट्रीट फायर 21 स्पीड एक शहरी बाइक है जिसे खासतौर पर शहरी वातावरण के लिए डिज़ाइन किया गया है। बाइक में 19-इंच का कार्बन स्टील फ्रेम है। स्ट्रीट फायर 21 स्पीड में डबल-वॉल अलॉय रिम्स के साथ एक मजबूत बिल्ड क्वालिटी मिलती है, साथ ही इसमें 21-स्पीड गियर सिस्टम मिलता है। यह सफेद और डेजर्ट स्टॉर्म दोनों रंगों में खरीदारी को उपलब्ध है।
कम्पनी के बिज़नेस हेड का यह है कहना –
स्ट्राइडर के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता ने कहा है कि, “यह बाइक विशेषकर शहरी और मनोरंजक साइकिल राइडर्स की जरूरतों के लिए डिज़ाइन की गई है जो कार्यक्षमता, स्थायित्व और शैली के संयोजन की तलाश में हैं। हम वैल्यू फॉर मनी की सटीक परिभाषा पर खरे उतरने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, अपनी साइकिलों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक यात्रियों के लिए एक अच्छा और किफायती विकल्प बनाते हैं।”