सोनी होंडा की साझेदारी वाली कार अफीला हुई पेश
Afeela EV Car: Sony-Honda की अपकमिंग कार अफीला की CES 2023 कार्यक्रम में पुष्टि हो चुकी है जहां कंपनी ने इसका नाम भी अफीला घोषित किया। मार्केट में स्पेशल टेक्नोलॉजी को पेश करते हुए कंपनी अपने नए सेगमेंट में पहुंच जाएगी जहां होंडा को इस कार के निर्माण में मशहूर इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी सोनी का सपोर्ट मिला है। Sony और Honda दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से साझेदारी करते हुए इस कार का निर्माण करेगी। CES 2023 मे Afeela Electric Car की पेशकश के बाद कंपनी इस काम को साल 2026 में बिक्री के लिए बाजारों में उतारेगी। पेशकश होने के साथ-साथ इस कार के कुछ फीचर्स भी सामने आए जिनक बारे में आपको बताएंगे।
प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों में होगी सबसे बेस्ट
इस कार को सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किया जा रहा है जो डिजाइन के साथ-साथ आंतरिक फीचर्स में भी मार्केट में मौजूद अन्य प्रीमियम कारों की तुलना में बेहतर हो सकती हैं। क्योंकि इस कार को बनाने में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल Sony और एक बेहतरीन ब्रांड सपोर्ट के लिए Honda प्रोजेक्ट चला रही है।
Sony Afeela car में सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रिक से संबंधित पार्ट्स और कार का निर्माण करेगी। साथ ही होंडा इस कार के उत्पादन और इसके लिए प्लेटफार्म तैयार करेगा ।
Afeela electric Car के फिचर्स
अफीला इलेक्ट्रिक कार को कंपनी नई टेक्नोलॉजी और विशेष फीचर्स के साथ बाजारों में उतार सकती हैं हालांकि इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें लगभग 100 kWh क्षमता वाली एक बड़ी बैटरी लगा सकती है जो सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो सकती हैं। इसमें हाई-टेक सेंसर, LIDAR सेंसर और रडार मॉड्यूल को शामिल किया गया है।