स्कोडा ने अपनी न्यू कार स्कोडा सुपर्ब को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा कर दि हे।और साल के अंत तक इसे इंडियन मार्केट में भी लॉन्च करेगी। इस कार को पहली बार 2001 में लांच किया गया था यह आने वाली कार इसका 4th जनरेशन होने वाली है। कंपनी इस कार को तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है आइए जानते हैं इसके फीचर्स और पावर के बारे में क्या खास है।
Skoda superb किसको देगी टक्कर
Skoda superb का सबसे पहले मुकाबला मर्सिडीज कॉम्प्रेसर और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जैसी लग्जरी गाड़ियों से है। इस मॉडल ने अभी तक 15.32 लाख यूनिट की बिक्री की है। जानिए आने वाली न्यू स्कोडा सुपर्ब में आपको क्या क्या खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
स्कोडा सुपर्ब फीचर्स और पावर
स्कोडा अपनी कार में पहली बार प्लग इन हाइब्रिड इंजन देने वाली है इस कार को कुल 5 वैरीअंट में लांच किया जाएगा। दो डीजल दो पेट्रोल और एक प्लग इन हाइब्रिड मोड में अवेलेबल होगी लेकिन वाले वीरेन का नाम स्कोडा सुपर्ब आईवी ऑर्डर ऑनलाइन जिसमें 23.7 किलोवाट का बैटरी की पावर के साथ 1.5 लिटर का PS पेट्रोल इंजन मिलकर दोनों की कंबाइन पावर 204BHP होने वाली है इस कार में आपको 6 स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक गियर बॉक्स सिस्टम मिलने वाला है बैटरी से चलने पर कार 100 किलोमीटर की रेंज देगी और बाकी कार में 1.5lt लीटर के टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलेंगे। और डीजल कार में भी आपको दो ऑप्शन मिलने वाले हैं।
इंडिया में कब होगी लॉन्च
स्कोडा के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र सोलक ने घोषणा की और बताया कि इससे सितंबर से पहले ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। 2023 के अंत तक इसे भारत में भी लांच करने की तैयारी चल रही है। स्कोडा नाइस न्यू कार की टेस्टिंग यूनिट को पहले ही मार्केट में उतार दिया है। अब जल्द ही इसे ग्लोबली डिलीवरी के लिए लांच करने वाली है। ग्लोबली लांच करने के बाद अगला नंबर इंडिया का होने वाला है