Skoda Slavia Safest Car: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे Skoda Auto India ने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत बीते दिनों Kushaq और Slavia को पेश किया है। Kushaq SUV कार है, तो Slavia कम्पनी की सेडान कार है। Global NCAP द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में Slavia ने सबसे दमदार प्रदर्शन किया है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं। Maruti Wagon R को सेफ्टी टेस्टिंग में महज 2 स्टार रेटिंग मिली जिसकी वजह से मार्केट में मारूति की इस कार को जमकर रोल किया जा रहा है क्योंकि यह कम बजट के भीतर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मानी जाती हैं।
कार को मिले 5 मे से 5 स्टार –
Skoda की 5-सीटर सेडान कार Slavia को Global NCAP द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में 5 मे से 5 स्टार की रेटिंग मिली है। इस कार को एडल्ट ऑक्यूमेंट सेफ्टी कैटिगरी में कुल 29.71 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी केटेगरी मे कुल 42 पॉइंट मिले हैं। कुल मिलाकर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे मौजूद सेडान कारों के मुकाबले यह कार ज्यादा सुरक्षित है।
Skoda Slavia मे मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स –
सेफ्टी फीचर के कारण ही इस कार को 5-स्टार की रेटिंग मिल पायी है। Slavia मे 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल ABS, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। खास बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार मे आइसोफिक्स माउंट्स और टॉप टेथर एंकर पॉइंट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Skoda Slavia की कीमत और माइलेज –
Slavia की भारतीय बाज़ार में एक्स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये से शुरू हो कर 18.45 लाख रुपये तक जाती है। यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मे उपलब्ध है। वही Skoda की इस मिडसाइज सेडान का माइलेज 18.07 से लेकर 19.47 किलोमीटर प्रति 1 लीटर तक है।