अगर आप भी कार खरीदने के शौकीन हैं और नई नई कारों को लेना पसंद करते हैं। आप भी चाहते हैं कि आपके पास भी एक नई कार हो जिसके अंदर कंपनी द्वारा काफी सारे नए अपडेट किए गए हो। आप ऐसी कार लेना चाहते हैं जो कंफर्ट के मामले में काफी शानदार हो। और जो कार हमारे बजट में भी हो तो आज इस पोस्ट के अंदर हम आपको ऐसे ही कार के बारे में बताएं इसे एक कंपनी ने नए अपडेट के साथ मार्केट में लांच किया है। तो आइए देखते हैं इस कार के बारे में।
Skoda Kodiaq नए अपडेट और फीचर्स के साथ हुई लॉन्च
कार निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपनी कार Skoda Kodiaq मैं नए अपडेट और फीचर्स के साथ इसमें काफी सारे नए बदलाव किए हैं। कंपनी ने अपनी इस कार के अंदर काफी सारे सेफ्टी फीचर्स और नई कीमत के साथ इस कार को अपडेट किया है। अब इस कार की कीमत पहले से अधिक हो गई है। आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको इस कार में किए गए नए अपडेट और इस कार की नई कीमत के बारे में बताएंगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है। आइए देखते हैं इस कार के बारे में।
Skoda Kodiaq के ईंजन में किया बदलाब
कंपनी ने अपनी इस कार को bs6 फेस टू के तहत नए नियम के तहत इस के इंजन में काफी सारे बदलाव किए हैं। इसमें अब आपको ई 20 का स्पोर्ट देखने को मिलता है। इसका मतलब यह है कि कंपनी अपनी इस कार के अंदर 20% तक का एथोनोल का प्रयोग किया जा सकता है।
अधिक कम्फर्ट में आयेगी यह कार
कंपनी ने अपनी इस कार के अंदर ग्राहक को खुश करने के लिए कंफर्ट फीचर दिए हैं। यह कार अब आपको कंफर्ट में देखने को मिल लेगी। यह कार अपने पिछले मॉडल से भी काफी ज्यादा कंफर्ट वाले होने वाली है। क्योंकि इस कार को कंपनी ने एयरोडॉयनमिक्स के तहत नए अपडेटेड कंफर्ट के साथ जोड़ा है। यह कार जितने कंफर्ट वाली होगी उतनी ही अधिक लुक में भी दिखेगी। क्योंकि कंपनी ने इसके कंफर्ट के साथ इसकी डिजाइन में भी काफी सारे अपडेट किए हैं। कंपनी ने अपनी इस कार के अंदर कंफर्ट के लिए कस्टमर को हेड रेस्ट के अलावा बीच वाली सीट पर लाउंज स्टेप दिया है।
Skoda Kodiaq कार की नई कीमत
Skoda Kodiaq कीमत DSG – 37.99 लाख रुपए
Skoda Kodiaq कीमत sportline DSG – 39.39 लाख रुपए
Skoda Kodiaq कीमत l&k DSG – 41.99