Skoda Enyaq iV New Launch: बीते कुछ सालों में ऑटो मार्केट में काफी बदलाव आया है। कई कारणों की वज़ह से ऑटो मेकर और ग्राहक पेट्रोल डीजल बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दे रहे है। ऑटो कंपनी Skoda जल्द ही भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी मे है। इस इलेक्ट्रिक कार को ऑन रोड टेस्टिंग के दौरान कैमरा मे कैद किया गया।
MEB प्लेटफॉर्म पर निर्मित है Enyaq iV
Skoda की इस इलेक्ट्रिक SUV कार का नाम Enyaq iV होने वाला है। इस इलेक्ट्रिक SUV को Volkswagen के MEB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और यह अब प्रोडक्शन के बाद टेस्टिंग स्टेज पर है। त्योहारों के सीजन से पहले त्योहारों पर आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीदने को मिलने वाली है।
7 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किलोमीटर की रफ्तार
कंपनी इस कार को अलग अलग वेरिएंट्स मे लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार मे 77kWh का बड़ा बैट्री पैक मिलता है। जो कि सिंगल चार्ज मे 513 किलोमीटर की रेंज देगी। इस कार को चार्ज करने के लिए 125kW का फास्ट DC चार्जर मिलता है, जो कि बहुत ही कम समय में इसे चार्ज कर देगा। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 261BHP की पावर जेनरेट करती है। यह सिर्फ 6.9 सेकंड मे गाड़ी को 0-100kmph की गति पर पहुंचा देती है।
इन फीचर्स के साथ होगी पेश
यह इलेक्ट्रिक SUV कार ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। इस कार मे 13 इंच का इंफोनटेनमेंट सिस्टम, 19 इंच अलोय व्हीलस, फाइबर और लेदर वाला फ्लैगशिप इंटीरियर डिजाइन मिलता है। इस कार्य को जल्द ही कंपनी भारतीय बाजारों में लॉन्च कर सकती है जहां लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्कोडा की यह कार जल्द ही मार्केट में पेश होगी।