Scorpio-N New variants: भारत में लॉन्च हुयी कॉम्पैक्ट SUV, Scorpio-N के 5 नए वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। यह वेरिएंट एंट्री और मिड-लेवल वेरिएंट है, जो कि पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के साथ आने वाले है। इन नए 5 वेरिएंट के आने के बाद Scorpio-N की ऑफरिंग 30 हो गई है। Scorpio-N के सेग्मेंट मे कोई और SUV इतने सारे वेरिएंट नहीं लाती है।
महिंद्रा की Scorpio-N के आने वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू हो कर 16.49 लाख रुपये तक जाएगी।
इसी साल लॉन्च हुई थी Scorpio-N
बता दें कि महिंद्रा ने इसी साल की शुरुआत में नई जनरेशन वाली Scorpio-N लॉन्च की थी। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये थी। लॉन्च के बाद महिंद्रा ने Z2 और Z4 वेरिएंट को भी इसमें शामिल किया। Z2 एंट्री लेवल और Z4 मिड लेवल वेरिएंट्स थे।
5 नए वेरिएंट लॉन्च की तैयारी
Z2 वेरिएंट अन्य वेरिएंट की तुलना में अधिक सेफ्टी या सुरक्षा प्रदान करते है। हालाँकि अन्य वेरिएंट भी सुरक्षा देते है पर ये Z2 वेरिएंट उनसे ऊंचे लेवल की सुरक्षा प्रदान करते है। महिंद्रा ने इन वेरिएंट मे ESC यानी कि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे नए सेफ्टी फीचर जोड़े गए। इसमें इंजन मे दो ऑप्शन मिलते हैं, पहला 198bhp की पावर के साथ 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 173bhp की पावर के साथ 400Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन।
Scorpio-N का Z4 वेरिएंट कई सारे फ्लैगशिप फीचर्स से लैस है। जैसे कि 8 इंच वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल और एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स मिलते है।