Royal Enfield वर्ष 2023 में नए सेगमेंट के साथ meteor 650 बाइक को लॉंच कर दिया है जो अपने आप में खास है क्योंकि रॉयल इनफील्ड अपनी पुरानी बाइक की तुलना में इसमें कुछ नए बदलाव के साथ के साथ पेश किया है। तीन रंग समूह में आने वाली रॉयल इनफील्ड की यह बाइक 16 जनवरी को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है जो कंपनी की अन्य डिजाइन मॉडल के अनुसार कुछ बदलाव में पेश हुई है।
meteor 650 की कीमत
Royal Enfield की meteor 650 को एस्ट्रल कलर स्कीम के साथ 3.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है साथ ही में इसके अन्य कलर वैरीअंट 3.64 लाख रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं । 3.79 लाख रुपये की कीमत के साथ इस बाइक का सबसे महंगा वैरीअंट टूअर वैरिएंट के सेलेस्टल पेंट स्कीम है। रॉयल इनफील्ड ने अपनी इस बाइक को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है जिसकी डिलीवरी फरवरी 2023 से शुरू हो सकती हैं।
meteor 650 के फिचर्स
कंपनी ने इसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसमें विंड-शील्ड, ट्रिपर नैविगेशन और एलईडी हेडलैम्प जैसे फीचर्स होंगे, इसका डिजाइन पहले से बेहतर होगा साथ ही इसमें पहले के मुकाबले एक अच्छे डिजिटल डैशबोर्ड का उपयोग हो सकता है।
Meteor 650 का इंजन और पॉवर
सुपर मीटियॉर 650 मे 643CC वाला एयर-ऑयल कूल्ड पैरेलेल ट्विन इंजन मिलेगा, जो कि 47bhp की पावर के साथ अधिकतम 52.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। लगभग 241 किलोग्राम इसका वजन होने वाला है।