भारतीय ऑटो बाजार में रॉयल एनफील्ड अपनी नई ऑल न्यू Himalayan 450 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी इसे साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने इसका टीचर भी जारी किया था। टीचर को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बाइक में कई एडवांस फीचर जोड़े गए हैं। आइए, जान लेते हैं कि RE की इस बिल्कुल नई 450 सीसी की बाइक में क्या कुछ खास मिलने वाला है।
नई ऑल न्यू Himalayan 450 के फीचर
नई हिमालयन 450 का डिजाइन वर्तमान पीढ़ी के हिमालयन के समान है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में एक बड़ी विंडस्क्रीन और एक चोंच के आकार का फ्रंट मडगार्ड होगा, जैसा कि टीजर वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. फीचर्स की बात करें तो ये मोटरसाइकिल ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक यूएसडी फोर्क और एक नए सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगी।
क्या है डिजाइन और इंजन
Himalayan 450 में कंपनी ने हाई पॉवर इंजन दिया गया हैं मौजूदा पीढ़ी का हिमालयन अपने ऑयल-कूल्ड 411 सीसी, लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन से लगभग 25 बीएचपी का पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके फ्रंट में एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ फ्रंट गार्ड है. गिरने की स्थिति में मोटरसाइकिल को कुछ हद तक बचाने के लिए एक बाहरी सेफ गार्ड भी दिया गया है. सेफ गार्ड पर ‘रॉयल एनफील्ड’ बैजिंग भी है और उम्मीद है कि सवार मौजूदा हिमालयन की तरह ही इस पर जेरी कैन लगा सकेंगे।
Himalayan 450 की कीमत
बाइक की शोरूम प्राइज 2.16 लाख रू तक रखी गई है। सेफ गार्ड पर ‘रॉयल एनफील्ड’ बैजिंग भी है और उम्मीद है कि सवार मौजूदा हिमालयन की तरह ही इस पर जेरी कैन लगा सकेंगे। अगर आप भी नई बाइक की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।