Royal Enfield : भारती ऑटो बाजार में रॉयल एनफील्ड ने अपनी एक अलग ही इमेज बना रखी है इसकी युवा काफी दीवाने हैं। अब यह मार्केट में अपनी शानदार बाइक लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको दमदार इंजन क्वालिटी के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बाइक से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं।
Royal Enfield Features
कंपनी ने अपनी इस बाइक को बेहतरीन तरीके से तैयार किया है इसमें कई शानदार पिक्चर जोड़े है। ये हैंडलबार नए स्विच क्यूब्स, एक इंफो स्विच और एक ओवल शेप मास्टर सिलेंडर के साथ शानदार एर्गोनॉमिक्स आफर भी करेगा। नए ट्विन-क्रैडल फ्रेम पर तैयार की गई बुलेट 350 तीन वेरिएंट में प्राप्त की जाएगी। जिसमे मिलिट्री (ब्लैक विद रेथ), स्टैंडर्ड (मैरून विद ब्लैक), और ब्लैक गोल्ड भी मौजूद किया जायेगा। जिसमे बुलेट कंपनी को सबसे अधिक बाइक्स में शुमार की जाएगी।
Royal Enfield Engine Quality
कंपनी ने अपनी इस बाइक में दमदार इंजन क्वालिटी दिए हैं। बाइक में 349 cc सिंगल-सिलेंडर एयर- और ऑयल-कूल्ड एसओएचसी engine से पावर भी मिलेगा। जो 6,100 RPM पर 20.2 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी।ये पावरप्लांट को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट जायेगा।
Royal Enfield Price
कंपनी ने अपनी इस बाइक की शोरूम प्राइस₹2 लाख तक रखी है। कंपनी एंड लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन जल्दी यह मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी ऐसे में अगर आप भी रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं।