Rotwild R.X 275 Electric Bike: भारतीय बाजारों में धीरे-धीरे इलेक्ट्रॉनिक्स की डिमांड बढ़ती जा रही हैं जैसे-जैसे मार्केट के अंदर पेट्रोल की कीमत बढ़ रही है उसी के साथ सभी कंपनियां अपनी अपनी न्यू इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट के अंदर लॉन्च करने में लगी हुई है। इसी बीच Rotwild R.X 275 ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक बाइक लांच की है। Rotwild R.X 275 कि यह बाइक काफी हल्की है। इलेक्ट्रॉनिक बाइक कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च किया है जिसमें प्रो और अल्ट्रा दोनों शामिल हैं।
Rotwild R.X 275 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी
Rotwild R.X 275 मैं 250w की पावर और 50Nm टार्क जनरेट करने वाली TQ HPR50 ड्राइव ट्रेन शामिल है। इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक के अंदर एक मैन्युअल मॉड भी होता है जोकि 300w की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Rotwild R.X 275 की खास बाते
Rotwild R.X 275 इलेक्ट्रिक बाइक की खास बात यह है कि यह वजन में काफी हल्की है। इस बाइक का वजन 33 किलोग्राम के लगभग है। यह बाइक eAssite के साथ आती है इसका सबसे बड़ा फायदा राइडर्स के लिए होता है।
Rotwild R.X 275 कीमत
Rotwild R.X 275 pro की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9500 यूरो ( 8.5 लाख) और Rotwild R.X 275 ultra की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12500 यूरो (11.20 लाख) रूपये है।