Rolls Royce Boat Tail एक मिड-साइज लक्जरी कोच बिल्ड ग्रांड टूरर कार है जिसे Rolls Royce Motor Cars ने बनाया है। यह कार 28 मिलियन डॉलर की कीमत के साथ दुनिया की सबसे महंगी रोड पर चलने वाली कार बन चुकी है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 206 करोड़ रुपये है। इस कार को मोती का व्यवसाय करने वाले ग्राहक ने अपने हाथ से डिज़ाइन किया है। Rolls Royce का यह भी कहना है कि Boat Tail में “ऑयस्टर और सॉफ्ट रोज़” के मिक्स कलर का उपयोग किया गया है और इसकी फिनिशिंग अलग अलग एंगल पर लाइट गिरने पर मनमोहक डिजाइन बनाती है। इस कार की मैन्यूफेक्चरिंग मे Bronze, Aluminum जैसी बहुमूल्य धातुओं का उपयोग किया गया है।
206 करोड़ की कीमत के साथ सबसे महंगी कार
Rolls Royce ने Boat Tail को बीते अक्तूबर 2022 मे Concorso d’Eleganza Villa d’Este मे पेश किया था। 206 करोड़ की कीमत के साथ यह कार अब Rolls Royce की सबसे महंगी कार बन चुकी है। इसकी कीमत Rolls-Royce Sweptail से दोगुनी है।
आकर्षक लग्जरी फीचर्स के साथ उपलब्ध
Rolls Royce Boat Tail के लुक और डिजाइन की बात की जाए तो यह एक 4 सीटर गाड़ी है। इस कार मे पीछे की ओर होस्टिंग सूट मिलता है। जो कि पिकनिक टेबल मे बदल सकता है और साथ ही कई सारे लग्ज़री फीचर्स से लैस है।
पावर के लिए इस कार मे 6.5 लीटर पैट्रोल इंजन मिलता है। जो कि काफी पावरफुल फ्लैगशिप इंजन है। यह कार लगभग 6 मीटर लंबी टूरर कार है।